Thinking

कवि Walter D Wintle ( 19th  Century ) उनविंश शताब्दी के शेष भाग से (20th century ) विंश शताब्दी के प्रारम्भिक भाग तक जीवित थे । उनके जीवन के बारे में खास कुछ जानकारी नहीं है । यह कविता THINKING  का अन्य एक शीर्षक है THE MAN WHO THINKS HE CAN। चलिए इस सुप्रसिद्ध कविता का आनंद लें ….

POEM-“THINKING/ THE MAN WHO THINKS HE CAN”

If you think you are beaten, you are;

If you think you dare not, you don’t;

If you’d like to win, but you think can’t

It is almost a cinch you won’t.

If you think you’ll lose, you‘re lost;

For out of the world we find

Success begins with a fellow’s will

It’s all in the state of mind

If you think you’re out classed, you are;

You’ve got to think high to rise.

You’ve got to be sure of yourself before

You can ever win the prize.

Life’s battles don’t always go

To the stronger or faster man;

But sooner or later the man who win

Is the one who thinks he can!

……………………………………………………..

साथियों,

अब हम  attitude (रवैया) तथा positive thinking (साकारात्मक सोच) के बारे में कुछ कोटेशन पे ध्यान देते हैं ताकि हमें कविता कि हिन्दी अनुवाद  को समझने में आसानी होगा । चलिए कुछ कोटेशन का आनंद लेते हें।

Quotations in English & Hindi :

01. ENGLISH- A pessimist sees the difficulty in every Opportunity ; an optimist sees the opportunity in every difficulty…Winston Churchill.

01.HINDI-एक निराशावादी देखता है कठिनाई हर अवसर में; एक आशावादी देखता  है अवसर हर कठिनाई में । Winston Churchill.

02. ENGLISH-The positive thinker sees the invisible, feels the intangible, and achieve the impossible… Anonymous.

02.HINDI-एक साकारात्मक सोच वाला व्यक्ति देख लेता है अद्रूश्य को, महसूस करता है अमूर्त/अस्पष्ट को, एवं हासिल करता है असंभव को ।  Anonymous

03. ENGLISH- Once you replace negative thoughts with positive ones, you’ll start having positive results…Willie.

03.HINDI-एकबार आप पलटा देते हो नाकारात्मक विचारों को साकारात्मक विचारों से, आपको मिलने शुरु हो जाएंगे साकारात्मक नतीजे …Willie

04. ENGLISH- Positive thinking will let you do everything better than negative thinking will…Zig Ziglar.

04.HINDI- सकारात्मक सोच आपको करने देगा सब कुछ बेहतर तरीके से नकारात्मक सोच की तुलना में…Zig Ziglar.

05. ENGLISH- If you don’t like something, change it. If you can’t change it, change your attitude……….Maya   Angelou.

05.HINDI- अगर तुम किसी चीज़ को पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो। अगर उसे बदल नहीं सकते हो तो अपना रवैया बदल दो.…Maya Angelou.

06. ENGLISH- Attitude is a little thing that makes a big difference…Winston Churchill.

06.HINDI- रवैया एक छोटी सी चीज़ है जो बड़ा अंतर डालती है…Winston Churchill.

07. ENGLISH-Excellence is not a skill. It is an attitude……..Ralph Marston.

07. HINDI- उत्कृष्टता एक कौशल नहीं है । यह एक रवैया है…Ralph Marston.

08. ENGLISH- Your attitude, not your aptitude, will determine your altitude….Zig Ziglar.

08.HINDI- आपका रवैया, ना कि आपकी योग्यता, आपकी ऊंचाई का निर्धारण करेगी ….Zig Ziglar.

09. ENGLISH- The greatest discovery of all time is that a person can change his future by merely changing his attitude. …Oprah Winfrey.

09.HINDI- अब तक की सबसे बड़ी खोज है कि व्यक्ति सहज अपना रवैया बदल कर अपना भवीष्य बदल सकता है…Oprah Winfrey.

10. ENGLISH- Our attitude towards others determines their attitudes towards ours. …Earl Nightingale.

10.HINDI- दूसरों के प्रति हमारा नज़रिया हमारे प्रति उनके नज़रिया को निर्धारित करता है…Earl Nightingale.

 

साथियों !

          ये दस कोटेशन कैसे लगा ? जरूर कुछ असर तो डाला ही होगा । यह कोटेशन्स ज़िंदगी का असलियत वयान करते हें । और सही सकारात्मक ज़िंदगी जीने का रास्ता दिखाते हें । अब वक्त हो चला हे हिन्दी अनुवाद का ताकि हम हमारे विचार धारा को सही दिशा दे सकें और ज़िंदेगी में जीतने का रास्ता ढूंढ निकालें । हमारा सोच- विचार ही हमें जीत दिलाती हें । इसलिए हम हर वक्त सकारात्मक सोच के साथ सुबह से ले कर सोने तक ज़िंदगी गुजारें तो, ज़िंदगी में आनंद आ जाएगा …………. चलिए अनुवाद शुरू करते हें …..

हिन्दी अनुवाद :

POEM-“THINKING/ THE MAN WHO THINKS HE CAN”

अगर आप सोचते हो आप हार गए हो, तो आप हार गए हो;

अगर आप सोचते हो आप में हिम्मत नहीं है, तो नहीं है;

अगर आप चाहते  हो जितना, मगर आप सोचते हो आप से नहीं होगा

वाकई यह सुनिश्चित है कि आप कर नहीं सकते

यदि आप सोचते हो कि आप हार जाएंगे, तो आप हार चुके हैं;

इस जगत के अंदर से ही हमे देखने को मिलता है

सफलता आरंभ होता है एक व्यक्ति की इच्छा से

यह सब है मनस्थिति में ही

अगर आप सोचते हो आपको पीछे छोड़ कोई आगे बढ़ गया, तो आप पीछे छुट गए हो;

आपको सोचना पड़ेगा बड़ा या ऊंचा ऊपर उठने के लिए ।

आपको पहले से ही खुद पे भरोसा करना होगा

आप एकदिन ज़रूर पुरस्कार जीतेंगे ।

ज़िंदगी कि लड़ाई में नहीं होती है जीत उसी की ही हरवक्त

जो आदमी है वलवान या तिब्र ;

परंतु आज नहीं तो कल वही आदमी जीतता है

जो सोचता है कि वह जीत सकता है !

————-

साथियों ,

अनुवाद लगा कैसा ? जरुर आनंद आया होगा । अब आप लोगों के लिए एक छोटी कहानी पेश करते हें ……….

 

कहानी –  साधू की झोपड़ी :

एक गाँव में  दो साधू रहते थे । उनका काम था भिक्षा मांगना और मंदिर में पूजा अर्चना करना । एकदिन उनके गाँव में आँधी आ गयी और जोरों से बारिश आई । दोनों साधू गाँव के सीमा के पास ही एक झोपड़ी में रहते थे ।  शाम  को जब वे दोनों आए तो देखे कि उनका झोपड़ी आँधी तूफान और बारिश के चलते आधी टूट गयी है ।

यह देख कर पहला साधु गुस्से में आ गया और बुदबुदाने लगा, “हे भगवान ! तू हमेशा मेरे साथ ही गलद करता है । मैं दिनभर तुझे याद करता हूँ, तेरा नाम लेता हूँ, मंदिर मे तेरी पूजा करता हूँ, फिर भी तूने मेरी झोपड़ी तोड़ दी । इस गाँव के चोर, लुटेरे, झूठे लोगों के तो कुछ नहीं हुआ । हम जैसे बेचारे गरीब साधुओं कि झोपड़ी ही तूने तोड़ दी – यह तेरा ही काम है ।  हम तेरा हमेशा नाम लेते है, जपते है पर तू हमे प्रेम नहीं करता, दया भी नहीं दिखाता” ।

उसी समय दूसरा साधु आता है तो नजारा कुछ और होता है । वह झोपड़ी को देख कर खुश हो जाता है और नाचने लगता है ।  नाचता नाचते कहता है –  हे भगवान ! आज विश्वास  हो गया तू हमसे कितना प्रेम करता है, दया करता है और जरूर तूने ही हमारा आधी झोपड़ी को बंचाइ होगी वरना इतनी तेज़ आँधी-तूफान में तो पूरी झोपड़ी ही उड़ जाती । यह तेरी कृपा है, दया है कि ऐसे स्थिति में भी हमारे पास सर ढंकने की जगह है । ज़रूर यह मेरी पूजा-अर्चना का ही फल है । ज़रूर कल से मैं तेरी और पूजा करूंगा। मेरा विश्वास  तुझ पर और भी बढ़ गया है ।  भगवान ! तेरी जय हो !

साथियों

अति सुंदर उत्साह दायक कविता

एक से बढ़कर  एक उपयोगी  कोटेशन

ला जवाब तुलनात्मक कहानी

सब मिलाके बहुत कुछ समझ में  ज़रूर आ गया होगा । इन्हें अगर हम अमल कर सकें तो ज़िंदेगी में हमें बहुत कुछ मिल जाएगा । सोचता हूँ  आप जरूर सहमत होंगे । आज के लिए इतना ही । शुभ कामनाओं के साथ ……..

 

रतिकान्त सिंह                                                                

RATIKANTA SINGH