“Stopping By The Woods On A Snowy Evening” is one of the greatest poem of Robert Frost. Robert Frost is an American poet of the twentieth century. He had a great mastery of American Colloquial Speech and Robert Frost made realistic depiction of the rural life. This poem by him is a beautiful poem on nature and also depicts the duty and responsibility of an individual. People may feel like enjoying the beauty of nature but we have a lot of duty and responsibility to carry out in our lives. this is an evergreen poem by Robert Frost.

Let us enjoy this poem by Robert Frost in Hindi.

स्टॉपिंग बाइ वुड्स ऑन ए स्नोयी ईवनिंग

 

कवि परिचय :

नाम : रबर्ट ली फ्रस्ट

जन्म : मार्च 26, 1874, San Fransisco, California, U.S.

मृत्यु : जनवरी 29, 1963 (aged 88 years)

पेशा : कवि, नाटककार

विशिष्ट लेख : A Boy’s will, North of Boston

विशिष्ट पुरस्कार : Pulitzer Prize for poetry, congressional gold medal

कविता… 

Whose woods these are I think I know
His house is in the village though
He will not see me stopping here
To watch his woods fill up with snow.

यह जंगल ज़मीन किसका है मैं सोचता हूँ मैं जानता हूँ
उसका घर हालांकि गाँव में है
वह नहीं देखेगा मुझे रुकते हुये यहाँ
उसके जंगल ज़मीन को देखने के लिए जो बर्फ से है भरा ।

My little horse must think it queer
To stop without a farmhouse near
Between the woods and frozen lake
The darkest evening of the year.

मेरा छोटा घोड़ा ज़रूर सोचेगा अजीव
ठहर जाना वहाँ, नहीं है नजदीक फ़ार्महाउस जहाँ
जंगल और बर्फ से भरा ह्रद के बीचों बीच
सबसे अंधकारतम शाम उस साल का ।

He gives his harness bells a shake
To ask if there is some mistake
The only other sound’s the sweep
Of easy wind and downy flakes.

घोड़ा अपनी लगाम की घंटियों को हिलाता है
मानो पूछ रहा है क्या कोई गलती मुझसे हो गई है
केवल अन्य आवाज़ थी तेज से निकल जानेवाली हवा
और सहज हवा के साथ नरम बर्फ का टुकड़ा ।

The woods are lovely, dark and deep
But I have promises to keep,
And miles to go before I sleep,
And miles to go before I sleep.

यह जंगल ज़मीन अति सुंदर, काला और रहस्यमय
लेकिन मुझे वादों को है निभाना
सोने से पहले मीलों दूर है जाना
सोने से पहले मीलों दूर है जाना ।

—————————————————————

 

और भी जानकारियाँ…

यह कविता  अमेरिका के कवि रबर्ट फ्रस्ट (ROBERT FROST) के द्वारा लिखी गयी है। वे ग्रामीण जीवन का वर्णन  यथार्थवादी  शैली में उपस्तापित करते थे । अमेरिका के बोलचाल की भाषा में उनका काफी  दक्षता  था । वे काफी यादगार कवितायें लिखे हैं । कविता में चार बार PULITZER WINNER बने है।

  • यह कविता “STOPPING BY WOODS ON A SNOWY EVENING , English Literature का एक सबसे महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कविता है ।
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू इस कविता को बहुत पसंद करते थे ।
  • इस कविता के आखरी चार लाइनें नेहरू जी हरवक्त अपने साथ रखते थे । उनके मृत्यु के समय यही चार लाइनें उनके जेबसे मिले । यह चार लाइनें हैं …………

The woods are lovely, dark and deep
But I have promises to keep,
And miles to go before I sleep,
And miles to go before I sleep.

 

  • यह चार लाइनें जिंदेगी के बारे में बहुत कुछ बताती है । यह जिंदेगी को GOAL ORIENTED बनाने को बताता है और कभी भी temptation से distract नहीं होते हुए अपना कर्तव्य तथा promise को fulfill करना चाहिये भी बताता है । अपना कर्तव्य/ वादा को निभाने के लिए सोने से पहले मिलों दुर जाना पड़ेगा । जैसा की जिंदेगी में मरने से पहले बहुत कुछ करके ही जाना चाहिए…
  • इन चीजों के अलावा सबसे सुंदर बात यह है कि कविता पढ़ने में ही मज़ा आ जाता है और महसूस होता है कि हम कवि के साथ साथ प्रकृति कि अनुपम दृश्य में खो गए हैं । ऐसा कोई भी कवि करवा पाना तारीफ के काबिल है… सच मैं इस कविता को बहुत पसंद करता हूँ और इसे पृथ्वी का एक बेहतरीन कविता मानता हूँ …

आपका भी सहमत है क्या ?

धन्यवाद,

रतिकान्त सिंह
Ratikanta Singh