हिन्दी कहानी – कौआ को समझ में आया

यह कहानी बहुत पुरानी है । आप लोग शायद इसे इंटरनेट या whatsapp में पढ चुके होंगे। लेकिन आज मैं इसे नए रूप (पद्य के रूप में) सुनाना चाहता हूँ और इसका टाइटल भी नए ढंग का दे रहा हूँ ।

चलिये… तैयार हो जाइए यह पद्य रूपी गद्य या कहानी सुनने के लिए…

कहानी – कौआ को समझ में आया

एक संतुष्ट बहुत खुश कौआ
उड़ रहा था मधुवन की वन में
वह अपने आपको
जंगल का सबसे अच्छा
और सबसे सुंदर प्राणी सोचता था ।
अचानक हंस पर उसका नज़र पड़ा
वह बड़ा आश्चर्य हुआ
उसके होश उड़ गये
लगा उसे – कई गुना ज्यादा सुंदर
हंस है उससे ।

कौआ बेझिझक जा के हंस को बोला
तुम तो बहुत सुंदर हो
हमसे भी बहुत सुंदर हो
मैं बहुत काला और तुम हो बहुत गोरा
हंस को हँसी आ गयी
और हँस के बोला…
मेरे भाई, पहले मैं भी यह भ्रम था पाला
पर तोते को देखा तो होश ठिकाने पे आया
तोते के पास – सुंदर दो रंग हैं
देखा तो लगा वह हमसे भी सुंदर है ।

कौआ से रहा न गया
उड़ उड़ के तोते के पास गया
मिलके बोला…
मित्र, तुम तो अति सुंदर हो
तोता यह सुनकर खुश हो नहीं पाया
दुखी हुआ और दुख से कहा
पहले तो मैं अपने आप को
अति सुंदर मानता था
पर मोर को जब से देखा
अपना सपना टूट गया
उसकी सुंदरत मुझसे
कई गुना है ज्यादा
देखो – कितने रंग हैं  उसके
पंख फैला के जब वह नाचता है
दिल, दिमाग और मिजाज खुश हो जाता है ।

कौए की बेचैनी बढ़ती गई
मोर को ढूंढते ढूंढते चिड़िया घर जा पहुंचा
मोर से मिलते ही – नमस्कार के साथ साथ
मोर की सुंदरता का प्रशंसा पे प्रशंसा करता गया
लेकिन मोर –
प्रशंसा सुन के भी खुश नहीं हुआ
गंभीर हो के मोर बोला…
मेरे मित्र कौआ
क्या फायदा है इस सुंदरता का
जब मैं कैद हूँ इस पिंजरे में
तुम तो आज़ाद हो मेरे दोस्त
स्वच्छंद आकाश में उड़ते होके मस्त
पिंजरे में – मैं तो उड़ भी नहीं सकता
सारे जंगल में – केवल तुम हो
जिसे कोई भी कैद कर नहीं सकता
तुम से ज्यादा खुश और संतुष्ट
बोलो – कोई कैसे हो सकता !?
कौए को समझ में आया
काला कौआ भी कमाल कर सकता…

साथियों!

यह कवितारूपी कहानी या कहानिरूपी कविता कैसी लगी ?

मेरा अनुरोध है
अच्छा लगा तो बताना
बूरा लगा तो भी बताना
मुझे सुधारने का मौका देना
मगर मेरे website पे आप ज़रूर आते ही रहना ।

साथियों!

इस कहानी  के बारे में और एक दो बातें कविता के माध्यम से बताना चाहता हूँ…

कविता (1)
अगर खुद को औरों के साथ तुलना करोगे
दर्द और ईर्षा को न्योता दोगे
अपने लक्ष्य पर फोकस करके चलते रहो
कामियाबी की सीढ़ी तुम जारूर चढ़गे ।

कविता (2)
हम सोच लेते हैं
दुसरे लोग हमसे बेहतर हैं
निराधार हम यह सोच लेते हैं
और दुखी खुद को कर देते हैं ।

साथियों !

अब बारी है कुछ इंग्लिश और हिन्दी comparing quotes जानने की ।

Comparing quotes in English & Hindi :

English (1) Enjoy your own life without comparing it with that of another….Marquis De Condorect.
Hindi (1) खुद की ज़िंदगी का आनंद लो बगैर तुलना किए अन्य किसी के साथ…Marquis De Condorect.

English (2) Jealousy is the fear of comparison…Max Frisch.
Hindi (2) ईर्षा है डर तुलना का…Max Frisch.

English (3) What lies behind you and what lies infront of you, pales in comparison to what lies inside of you…Ralph Waldo Emerson.
Hindi (3) जो आपके पीछे और जो आपके सामने दिखाई देता है, वे फीके पड़ जाते जब तुलना होती है क्या आपके अंदर में है… Ralph Waldo Emerson.

English (4) Comparison is a death knell to siblings…Elizabeth Fishel.
Hindi (4) सहोदर (भाई-बहन) ताल मेल का मृत्यु – नाद है तुलना करना … Elizabeth Fishel.

English (5) Comparison is an act of violence against the self…Iyanla Vanzant.
Hindi (5) तुलना करना एक हिंसक व्यवहार है खुद के विरूद्ध… Iyanla Vanzant.

English (6) Comparison brings discomfort, disharmony, may bring delusion and depression too.  Discard comparison and welcome competition with self for self-improvement…Ratikanta Singh.
Hindi (6) तुलना लाता है अशांति (असुविधा), असंगति (लयभंग), ला सकता है माया (भ्रम)     और उदासी (निराशा) भी। त्यागो तुलना करना और स्वागत करो प्रतियोगिता करना खुदसे खुद का उन्नति के लिए… Ratikanta Singh.

धन्यवाद,
रतिकान्त सिंह