(1)
हँसी-खुशी मजे से 58 साल बित गए हैं
और दो साल लिखते-पढ़ते और भाषण देते बित जाएंगे
58 साल में हट के जीने की कोशिश की है हमने
कहूँगा खुद को कामियाब हूँ मैं और सचमुच जिंदा हूँ मैं ।
(2)
उम्र ढलता या बढ़ता है
खुद को ही तय करना पड़ता है
हम उम्रवाले मुझ से भी
ज्यादा बूढ़े क्यों लगते हैं ?
Few more related post by me….
- Birthday Poems (10) and Birthday Quotations (13) in English.
- मेरे जन्मदिन पर कुछ कवितायें और जन्मदिन कोटेसन्स ।
(3)
रिटायरमेंट के बाद
एक दफ्तर खोलुंगा घर में
मेरे सपने मेरे साथ काम करेंगे
मैं कभी भी अकेला महसूस नहीं करूंगा घर में ।
(4)
अकेले ही बहुत कुछ किया है हमने
ये हिम्मत साथ देगा मरते दम तक
कोई किसी का नहीं होता
ये जान लिया हूँ कान और दिमाग खोल के ।
(5)
घरवालों के मदद के बिना
ये सफर शुरू ही नहीं हो पाता
तहे दिल से शुक्रिया आदा करता हूँ
भाई-बहन, बिबि और मेरे माता-पिता ।
…रतिकान्त सिंह.
Related Post: https://www.ratikantasingh.com/birthday-poems-10-and-birthday-quotations-13/