Few Poems on my Birthday with Birthday quotations 

आज 10.04.2018, मेरा जन्मदिन है । इस खुशी के मौके पर मैं आप सभी को entertain करना चाहता हूँ । खिलाऊँगा, पिलाऊँगा नहीं, मगर स्वरचित कविता और कुछ खास जन्मदिन के कोट्स सुनाऊँगा । मेरा उम्र कितना हुआ पूछिये मत । कविता के माध्यम से काफी कुछ पता चल जाएगा ।

मैं अपनी ज़िंदगी के बारे मे क्या और कैसे सोचता हूँ, यह भी पता चल जाएगा । मैं खास बड़ा आदमी नहीं हूँ । मेरा जन्मदिन लोग मनाते नहीं , लेकिन फेस बूक में  मेरे दोस्त मना लेते हैं । मैं उनका शुक्र गुजार हूँ । तहे दिल से मैं उनका धन्यवाद देता हूँ । फ़ेस बूक के चलते दोस्तों को जन्मदिन याद रखना पड़ता नहीं लेकिन मनाने का मौका मिलता है ।  दोस्त लोग गुस्सा मत करना, नाराज मत होना, प्यार जताते रहना ।  सच,  आपके बिना ये जग है सूना सूना । इसलिए दोस्तों आपको ही entertain करने का इरादा पक्का कर लिया हूँ । लगता है झेलना नहीं पड़ेगा, आनंद जरूर मिलेगा ।

एक एक कविता के बाद quotations आते रहेंगे, कृपया पढ़ते जाइए…..

जन्मदिन कविता 1 :

उम्र को इज्ज़त देता रहा
सफ़ेद बाल को सफ़ेद रहने दिया
क्या बिगाड़  लेगा कोई मेरा बुढा कह कर
हम तो – हरवक्त – दिल को जवान रहने दिया ।

Birthday quotes in English and Hindi :

 

(1) You don’t get older, you get better…SHIRLEY BASSEY.
(1) तुम वृद्ध नहीं हो जाते, तुम बेहतर हो जाते हो…SHIRLEY BASSEY
(2) Age is a case of mind over matter.  If you don’t mind, it doesn’t matter…SATCHEL PAIGE.
(2) उम्र एक परिस्थिति (हाल/मामला) है दिमाग के ऊपर तत्व का । अगर आप इसे ध्यान न दें, यह कोई मतलब नहीं रखता…SATCHEL PAIGE.

जन्मदिन कविता 2 :

सोचता हूँ – 2051 तक जी जाऊँ
जो सपने बाकी हैं पूरा करूँ
सपने देखने मे पैसा लगता नहीं
मगर – दुनिया को ज़रूर कुछ देके जाऊँ ।

 

(3) The more you praise and celebrate your life, the more there is in life to celebrate….OPRAH WINFREY.
(3) आप जितना ज्यादा प्रशंसा करेंगे एवं उत्सव मनाएंगे अपनी ज़िंदगी का, उतना ही ज्यादा मिलेगा ज़िंदगी में उत्सव मनाने का मौका….OPRAH WINFREY.
(4) God gave us the gift of life; it is upto us to give ourselves the gift of living well….VOLTAIRE.
(4) भगवान ने हमे जीवन भेंट दिया है; हमारे ऊपर ही निर्भर करता हम खुद को अच्छी ज़िंदगी जीने को उपहार दें ….VOLTAIRE.

जन्मदिन कविता 3 :

जन्मदिन आते हैं और चले जाते हैं
हमारे आचार व्यवहार ही याद रह जाते हैं
किसी को कुछ दे नहीं सके तो क्या हुआ
मुस्कुरा के दो शब्द कहने में  मुझे तकलीफ कभी नहीं हुआ ।

(5) Every birthday is a gift.  Every day is a gift…ARETHA FRANKLIN.
(5) प्रत्येक जन्मदिन एक इनाम है । प्रत्येक दिन एक उपहार…ARETHA FRANKLIN.
(6) It takes long time to become young….PABLO PICASSO.
(6) जवान होने में लंबा समय लगता है ….PABLO PICASSO.

जन्मदिन कविता 4 :

कुछ लोग जन्मदिन मनाते हैं
कुछ लोगों का जन्मदिन मनाया जाता है
आपका जन्मदिन मनाया जाए या न जाए
आप इस धरती पे हैं
इसका – एहसास तो करायें ।

(7) Don’t just count your years, make your years count….GEORGE MEREDITH.
(7) न केवल गिनती करो अपने उम्र, मजबूर करो सालों को गिनती गिनाने आपके कीर्तिमानोको ….GEORGE MEREDITH.
(8) You know you are getting old when the candles cost more than the cake….BOB HOPE.
(8) जब मोमबत्ती के दाम केक के दाम से ज्यादा हो तो आप को पता चल जाता है आप वृद्ध हो रहे हैं ….BOB HOPE.

जन्मदिन कविता 5 :

आप जन्मदिन मनाएं या न मनाएं
Facebook में जरूर मनाए जाएंगे
Cake आप खायें या न खायें
शुभकामनायें तो जरूर पाएंगे ।

(9) Youth has no age PABLO PICASSO.
(9) यौवन का कोई उम्र नहीं होता… PABLO PICASSO.
(10) All the world is a birthday cake, so take a piece; but not too much…GEORGE HARRISON.
(10) सारा संसार एक जन्मदिन का केक है, इस लिए एक टुकड़ा लीजिये; किन्तु बहुत ज्यादा नहीं …GEORGE HARRISON.

जन्मदिन कविता 6 :

ज़िंदगी शुरू हो जाता है
उसका अंत का कोई ठिकाना नहीं
शायद यही अनिश्चयता कर देता है चिन्तामुक्त
लोग मृत्यु को याद करते ही नहीं ।

(11) A diplomat is a man who always remember a woman’s birthday but never remembers her age….ROBERT FROST.
(11) एक कूटनीतिज्ञ एक ऐसा मानव है जो हमेशा याद रखता है औरत का जन्मदिन किन्तु कभी भी याद नहीं रखता उसकी उम्र ….ROBERT FROST.
(12) I intend to live for ever.  So far, so good.STEVEN WRIGHT.
(12) मैं इरादा रखता हूँ सदा ज़िंदा रहने को । अभी तक बढ़िया है ….STEVEN WRIGHT.

जन्मदिन कविता 7 :

मेरे जन्म दिन पर
सभी लोग खुश नजर आये
वे कितने खुश थे
क्या सोच रहे थे
वे खुद ही जानें
लेकिन –उन्हें तहे दिलसे शुक्रिया
मुझे खुश कर गए ।

(13) Your children need your presence more than your presents…JESSE JACKSON.
(13) आपके बच्चों को आपके उपहारों से ज्यादा आपके सान्निध्य की आवश्यकता है…JESSE JACKSON.
(14) Every birthday you rediscover yourself.  Every day, you reeducate and rededicate yourself to achieve your coveted goal….RATIKANTA SINGH.
(14) प्रत्येक जन्मदिन पर आप फिर से खोज निकालो खुदको । प्रत्येक दिन आप कोशिश करो खुदको  फिरसे सिखाने  एवं  फिरसे समर्पित कर इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ….RATIKANTA SINGH.

जन्मदिन कविता 8 :

आज ऑफिस में मेरा जन्मदिन पालन किया गया
केक काटा , सबका बधाई मिला
Happy birthday to you का गाना सूना
दो- तीन लोग गाना भी गाए
मैं भी कविता पढ़ा
सभी लोगों को आनंद मिला
कुछ घंटों के बाद सब कुछ Normal हो गया
यही जिंदेगी है दोस्तों
कभी  खुशी आया तो  गम गया
कभी गम आया तो खुशी गया
लेकिन मैं ने जिंदेगी को
नए तरीके से जीनेको ठान लिया ।

जन्मदिन कविता 9 :

अब मैं 57 साल का नौजवान
58 साल पे कदम रखा हूँ
60 साल के बाद नया innings शुरू करूंगा
मौज -मस्ती और Creative काम से कभी Retirement न लूँगा ।

साथियों….. Bye…..

Ratikanta Singh
रतिकान्त सिंह