Rabindranath Tagore

Where The Mind Is Without Fear is a thought provoking poem in a prayer form by Rabindranath Tagore.It is one of the best poems in the anthology named “Gitanjali”.This was published in 1912. Rabindranath Tagore received the prestigious Nobel Prize for literature for this anthology in 1913.

Rabindranath Tagore is famous as a poet dramatist and often referred as “The Bard Of Bengal”.This poem “where the mind is without fear”is written before independence.Poet Rabindranath Tagore has appealed to the people to be awake and strive for a free life full of dignity and honour.

A famous poem by – Rabindranath Tagore

हिन्दी अनुवाद  : where the mind is without fear…

Rabindranath Tagore

 नाम रवीन्द्रनाथ टैगोर

 

जन्म ६ मई १८६१
कलकत्ता (
अब कोलकाता)ब्रिटिश भारत[1]
मृत्यु ७ अगस्त १९४१
कलकत्ता, ब्रिटिश भारत[1]
पेशा लेखक, कवि, नाटककार, संगीतकार, चित्रकार
भाषा बांग्ला, हिन्दी , अंग्रेजी
राष्ट्रीयता भारतीय
उल्लेखनीय कार्य गीतांजलिगोराघरे बाइरेजन गण मनरबीन्द्र संगीतआमार सोनार बांग्लानौका डूबी
उल्लेखनीय सम्मान साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार

Where the mind is without fear

Where the mind is without fear and the head is held high
Where knowledge is free
Where the world has not been broken up into fragments
By narrow domestic walls
Where words come out from the depth of truth
Where tireless striving stretches its arms towards perfection
Where the clear stream of reason has not lost its way
Into the dreary desert sand of dead habit
Where the mind is led forward by thee
Into ever-widening thought and action
Into that heaven of freedom, my Father, let my country awake.

-0-0-0-

हिन्दी अनुवाद

जहां  मन है निर्भय और मस्तक हे ऊंचा

जहां ज्ञान है मुक्त

जहां पृथ्वी विभाजित नहीं हुई है छोटे छोटे खंडों में

संकीर्ण स्वदेशी मानसिकता के  दीवारों में

जहाँ शब्द सब निकलते हैं सत्य की गभीरता से

जहाँ अविश्रांत प्रयास उसका हाथ  बढ़ा रहा है परिपूर्णता के ओर

जहां स्पष्ट  न्याय का झरना खोया  नहीं है अपना रास्ता

निर्जन मरुभूमि के मृत्यु  जैसा नकारात्मक रेत के अभ्यास में

जहाँ मनको नेतृत्व दे रहे हो तुम

ले जा रहे हो निरंतर विस्तारित विचार  और गति के  मार्ग को

ले जा रहे हो वही स्वतन्त्रता की स्वर्ग को , हे मेरे पिता , मेरे देश को जागृत होने दो

-0-0-0-

प्रिय बंधु ,

यह कविता कविगुरु रबीन्द्रनाथ टागोर द्वारा भगवान को प्रार्थना के रूप में लिखा गया है। उनके कविता संकलन गीतांजलि का यह एक अमूल्य कविता है । इस कविता में कविगुरु रबीन्द्रनाथ टागोर पराधीनता के बंधन से मुक्ति पाने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं  । वे ब्रिटिश शासकों के भारतियों के प्रति खराब  व्यवहार से  व्यथित  होकर सर्वमुक्तिदाता भगवान   को प्रार्थना करते हुए समस्त देशवासियों  को  जाग्रत होने के लिए आह्वान  किए हैं । उस समय की मांग को देखते हुए उनके द्वारा उत्सर्गीकृत  यह कविता  बहुत ही प्रभावी और प्रेरणादायी है ।

इस कविता को अनुवाद करने में गुरुदेव के  मन की बात को प्रकाश करना सहज तो नहीं हैं , फिर भी कोशिश  किया गया है । अगर कोई त्रुटि है तो कृपया comment के माध्यम से जरूर जानकारी दें ।

धन्यवाद

रतिकान्त सिंह

Ratikanta singh