HINDI POEM ON INSTAGRAM

हिन्दी कविता इन्स्टाग्राम पर

 

इन्स्टाग्राम कोई गाँव नहीं, कोई ग्राम नहीं, कोई शहर भी नहीं

इन्स्टाग्राम है फोटो और विडियो sharing platform

इन्स्टाग्राम है कमाल का social networking service provider

जो गाँव, ग्राम और शहर तक पहुँच जरूर जाता है

इस app को तैयार किया था Kevin Systram और Mike Kriegen ने 2010 में

खरीद लिया facebook ने $1 billion में 

2012 से  इन्स्टाग्राम का मालिक है facebook

दुनिया वालों को कर दिया है इन्स्टाग्राम में hook

इस में celebrities अपना रहन सहन, पहनावा दिखाते हैं

अपनी lifestyle के updates को upload कर लोगों तक पहुंचाते हैं

Politicians भी इन्स्टाग्राम से अपना काम निकाल लेते हैं

Election के प्रचार प्रसार में खास इस्तेमाल करते हैं

नौजवान भी खुद को famous करने के लिए

फोटो पे फोटो upload करते हैं

Like के लिए तरसते, औरों को follow करते

इस तरिके से अपना follower बड़ाते

फिर, खुद को influencer कहलाते ।

 

इन्स्टाग्राम में नौजवानों की account हैं बहुत

इस से पैसे कमाने का रास्ता भी ढूंढते रहते

फोटो खींच खींच के filter add करके

अच्छा सा caption लिख के

अपने account में paste या upload करते रहते

मजा आता है उन्हे

जब friends या follower बढ़ते रहते

उन्हे notification आता रहता

उनको like और comments आने पर

बहुत ही मजा आता

जब फोटो या पोस्ट popular होता है

ज्यादा दिन तक ऊपर में ही रहता है

ये काफी आनंद देता है

और Popularity बढ़ता जाता है

हाँ जब विडियो upload हो जाता है

कुछ न कुछ stories जब चलता है

खुशी दुगुना हो जाता है ।

 

सब मिलके देखा जाए तो

इन्स्टाग्राम देता है instant happiness, instant joy

दोस्तों से मिलजुल करने का है ये सही उपाय

हाँ, आप अपने पसंदीदा celebrities या लोगों को

Follow कर सकते request भेज के

अगर profile है private तो

Approval मिलने पर उनका content देख पाएंगे

आपके private profile के पास भी request आएंगे

उन्हे जब आप approve कर देंगे

वे आपका follower बन जाएंगे

बहुत कुछ दोस्तों से सीखने को मिलता है

Networking होता है

ये business बढ़ाने का जरिया भी है ।

 

इन्स्टाग्राम में कौन किस मकसद से आता है

जानना बहुत ही मुशकिल है

इसलिए profile को private या public करना आपका ही choice है

ध्यान रहे कौन follow कर सकता और कौन नहीं

इस पर आपका control जरूर रह सकता है

हाँ – Videos पर और posts पर

अब  views count आते हैं

पता चल जाता है,  कितने लोग देख चुके हैं

लोग पसंद कर रहे हैं या नहीं 

ये भी पता चल जाता है

अच्छे comment लोगों का हो या हमारा

सब करते इसको welcome

बुरे comment को सब करते unwelcome

अगर अच्छाई दिखाई न देता हो

तो कुछ सुझाव दे सकते हो

मगर बुराई कभी न करना मेरे दोस्तों

अगर comment नहीं भी चाहते हो

अपना system  को off कर सकते हो ।

 

दोस्तों, मैं अब ये कहूँगा…

इन्स्टाग्राम पे आप सज धज के आइये

Beautiful फोटो share कीजिये

लोगों का दिल जीतिए

अच्छे post, poem, quotes, prose, arts या fashion का चीजें दिखाइए

आप एक brand बन जाइए

एक influencer बन जाइए

एक celebrity बन जाइए

बहुत कुछ कमाल आप कर सकते हैं

इन्स्टाग्राम में instant hit होइए जरूर

मगर परिश्रम खूब कीजिए

Creative बनिए

दोस्तों, ये ज़िंदगी है चार दिनों का

कुछ तो खास कीजिए

Social Media में छा जाइए…

Insta famous बन जाइए

और खूब सारा पैसा भी कमाइए

नाम, शोहरत मेहनत से ही आता है दोस्तों

मेहनत तो करते जाइए…

********

 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह