आतंकियों को और माफ नहीं
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा
इनको और माफ नहीं
मुँह तोड़ जवाब देना होगा
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा ।
हम शान्तिप्रिय लोग जरूर हैं
अगर बार बार कोई अशांत करे
हम बरफ में भी आग लगा सकते हैं
बुजदिल ना समझो – कमज़ोर ना समझो
अब सही वक्त आ गया है
मुँह तोड़ जवाब हम जरूर देंगे
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा ।
आतंकियों को और माफ नहीं
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा
आरे वो जानवर, बेशरम आतंकवादी
अति घिनौना, निंदनीय
और कायरता का प्रमाण तुम ने दिया है
मानवता के प्रत्येक धर्म को तोड़ा है
आतंकी वारदात किए जा रहे हो
ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा
निश्चय ही मिलेगा, अति शीघ्र मिलेगा
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा
अति शीघ्र सोच समझ के लेना होगा ।
आज भारतवासी दे रहे हैं चेतावनी
आज की यह चेतावनी है आखरी चेतावनी
कायरतापूर्ण दुःसाहस मत करना कभी
सुधर जाओ, हो जाओ खामोश तुम
वरना-खतम हो जाओगे
नामो निशान मिटा देंगे
आतंकियों को और माफ नहीं
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा ।
भारतवासी, सैनिक और नौजवानों में आक्रोश है
भारत की एकता और अखंडता से खेलो मत
हमारे धीरज को ना परखो
मानवता और मानव धर्म के लिए
आ रहें हैं हम करेंगे तुम्हें खतम
आ रहें हैं हम करेंगे तुम्हें खतम
जान बचाना है तो समर्पण करके जान बचाओ
वरना जान देने को तैयार रहो
आतंकियों को और माफ नहीं
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा ।
कभी न भूलना हम शांति के प्रतीक हैं
बाध्य करोगे तो हम यमदूत हैं
खाल उधेड़ देंगे हम
जहन्नम में भी जगह न मिलेगी तुम्हें
जान बचाना है तो समर्पण करके जान बचाओ
वरना जान देने को तैयार रहो
आतंकियों को और माफ नहीं
पुलवामा, अबंतीपुरा का बदला लेना होगा ।
…रतिकान्त सिंह