POEM ON TWITTER AND SOCIAL MEDIA IN HINDI

 ट्विटर और Social Media पर हिन्दी कविता

किसने Tweet किया

उसने Re-tweet किया

मैं खाली सुनता था और देखता था

News Channel के बहस के समय

Tweet का संख्या बढ़ता ही जाता था

सोचता था, क्या करते हैं लोग?

क्यों करते हैं लोग?

क्या मकसद है?

है क्या फायदा?

 

मैं शायद दो बार Twitter Account खोल चुका हूँ

Account खुला ही रह गया

कुछ किया ही नहीं

Password तक भूल गया

अब मैं  22 महिना का Blogger हूँ

त्रिभाषी ब्लॉगर हूँ

पागल जैसा हिन्दी, इंग्लिश और ओडिया में

ब्लॉगिंग करता ही जा रहा हूँ

मेरा वैबसाइट www.ratikantasingh.com

एक उम्दा motivational site है

ज्ञान का भंडार है

और भी बहुत कुछ है

लेकिन traffic ही नहीं है

Traffic को खींचने के लिए

Twitter में घुसा हूँ मैं।

 

दो-चार मेरे अच्छे post को tweet भी किया हूँ

Traffic खींचने की कोशिश शुरू किया हूँ

अपना twitter handle बना लिया हूँ।

मैं त्रिभाषी ब्लॉगर

मैं त्रिभाषी कवि

मैं त्रिभाषी अनुवादक

धीरे धीरे follow करना शुरू किया हूँ लोगों को

इंग्लिश गोरे लोगों को follow करूँ

या अपने देशवासियों को

असमंजस में पड़ गया हूँ

शुरुआती परेशानी है ये

ठीक हो जाएगा यह जरूर

तीन-चार लोग मुझे भी follow करने लगे हैं

ये नंबर बढ़ाऊंगा जरूर।

 

मुझे लगता ये नया खेल है

Micro-blogging मेरी शुरुआत है

तहलका मचाने का इरादा जरूर है

Controversial Tweet करूंगा नहीं

Character assassin करूंगा नहीं

गंदी बात करके viral होना चाहता ही नहीं

लोगों के लिए sweet tweet करूंगा

मसाला, funny jokes re-tweet नहीं करूंगा

सही बातें सही ढंग से बताऊंगा

सोच-विचार सही है मेरा

Tweet 280 Characters


में ही करना है

बहुमूल्य समय कम खर्च होगा

जो बताना चाहता हूँ जरूर बताऊंगा

ये डगर मेरे लिए है नया नया

Social Media में खेलना पड़ेगा यहाँ वहाँ

कभी facebook में सक्रिय

तो कभी twitter handle में

कुछ न कुछ लिखना

Twitter handle पे micro-blogging कर

खबर इधर उधर फैलाना

धीरे धीरे Instagram में भी घुसुंगा

फोटो भेज भेज के influencer मैं जरूर बनुंगा

                          Instagram में भी तहलका मचाऊंगा।   

 

Social Media से उम्मीद है traffic खिंचुंगा

आज नहीं तो काल वैबसाइट से पैसा कमाऊँगा

बहुत लोग YouTube के माध्यम से कहते हैं

“मैं घर बैठे पैसा कमा रहा हूँ”

ये कितना सच यह परखना है

Digital world में घुस कर कुछ कर दिखाना है

Passive Income हर किसी को चाहिए

चाहे facebook से मिले, whatsapp से मिले

या मिले affiliate marketing से

अब Social Media पे रिसर्च है शुरू

कुछ तो दे दो वो मेरे गुरु

पैसा कमाने का ढिंढोरा कुछ लोग पीटते हैं

सुनने से दिल खुश और दिल घबराता है

एक घंटे की कमाई या एकदिन की कमाई सुनके

दिल धक-धक करता है

डर भी लगता और जी भी ललचाता है

Social Media का दुनिया है निराली

SEO(Search Engine Optimization)

SMO (Social Media Optimization) लोगों का चलेगा बोली

जो भी हो – अब मैं भी बन रहा हूँ खिलाड़ी

            Social Media में खेलूँगा बनके International खिलाड़ी।           

   

 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह  

Hindi Poet – Ratikanta Singh