रतिकान्त सिंह की हिन्दी कवितायें
(जो मुझे दिखाई देती और सुनाई देती) – (12) 

(1)
(तकदीर)
तकदीर हो मेहेरवान
तो क्या कर सकता जुझारू पहलवान
जमके लड़ाई किया Ken Williamson का New Zealand
पर World Cup का खिताब उठाया कप्तान Eon Morgan. 

(2)
(हाय रे विधाता !)
क्रिकेट World Cup 2019 का फ़ाइनल खेला गया Lords में
New Zealand बनाम England
यह खेल ही नहीं कुछ और था
ना भूते ना भविष्ये
शायद ही ऐसा फ़ाइनल खेला जाएगा !
खेलते खेलते 100वाँ over में
फ़ाइनल हो गया tie
खेल पहुंचा super over पे
Super over पे फिर हुआ tie
हाय रे विधाता हाय !
सबने बोला, क्या खेल हो रहा है हाय! हाय !  हाय !
हाय रे विधाता हाय !
ये तूने क्या किया
England को तकदीर का वादशाह बना दिया
चौकों  की मदद से उन्होने World Cup उठा लिया । 

(3)
(कप्तान Ken Williamson)
साबास ! कप्तान Ken Williamson
कमाल का कप्तानी किया तूने
विश्व का दिल जीत लिया तूने
तकदीर ने साथ न दिया, विश्व cup जीत नहीं पाया
पर विश्व का तू नया कप्तान बन गया
तू है cool, calculative, चमकदार कप्तान
तुझे विश्व का सलाम, विश्व का सलाम । 

(4)
(Guptil का throw)
Guptil का throw ने Dhoni को धोडाला
India को हारा के final  में पहुंचा दिया
क्या जलवा है Guptil तेरा
तेरा लोहा मानेगा दुनिया सारा
फ़ाइनल में Guptil तेरा जादु नहीं चला
Ben Stokes का चमक रहा था सितारा
Guptil तेरा throw हो गया overthrow
पाँच run के जगह पे धर्मसेना आम्पायर ने छ्ह run दे दिया
पाशा ही पलट गया
इस overthrow ने इतिहास रच दिया
तेरा कोई भूल नहीं Guptil
तू साबासी का योग्य है Guptil
जितना भी तारीफ किया जाए कम होगा
पर तकदीर उसदिन England के साथ था
Maximum चौकों का नियम England का साथ दिया
दुखी न होना Guptil तू World Cup का हीरो है
Fielding का तू नया नमूना दिखा कर सबका दिल जीत लिया है । 

(5)
(क्रिकेट World Cup 2019 का वादशाह)
क्या खेल था, क्या कमाल था
बारिश भी बीच बीच में तंग किया
England की भूमि में पहली बार England ने Cup जीता
बधाई England बधाई तूमे
दुख ना पाना England, दुख ना पाना
तकदीर के साहारे तू आज champion बना
पर कोई गम नहीं England ….
लोगों को ये कहने दे…
याद रख…..
 जो जीता वही वादशाह कहलाता है  । 

********************** 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह
Hindi Poet – Ratikanta Singh