SHREE KRISHNA QUOTES IN HINDI AND ENGLISH

श्री कृष्ण कोट्स हिन्दी में

Quotes

      01. A man is made by his belief. As he believes, so he becomes. …SHREE KRISHNA.

       01. मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है…श्री कृष्ण ।

     02. Hell has three gates : Lust, Anger and Greed. …SHREE KRISHNA.

    02. नर्क के तीन द्वार हैं : वासना, क्रोध और लालच…श्री कृष्ण ।

    03. The mind acts like an enemy for those who do not control it. …SHREE KRISHNA.
   03. जो मनको नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैश्री कृष्ण ।

   04. Neither in this world nor elsewhere is there any happiness in store for him who always doubts.…SHREE KRISHNA.
  04. ना इस लोक में नाही कहीं और प्रसन्नता मिलती उसको जो सदैव संदेह करता हैstrong>…श्री कृष्ण ।

  05. The mind is restless and difficult to restrain, but it is subdued by practice. …SHREE KRISHNA.
  05. मन अशांत है और उसे नियंत्रित रखना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है .…श्री कृष्ण ।

  06. People will talk about your disgrace forever. To the honoured, dishonor is worse than death. …SHREE KRISHNA.
  06. लोग आपके अपयश/अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे। सम्मानित व्यक्ति के लिए, बेइज्जती मृत्यु से भी बदतर है…श्री कृष्ण ।

  07. Delusion arises from anger. The mind is bewildered by delusion. Reasoning is destroyed when the mind is bewildered.  One falls down when reasoning is destroyed. …SHREE KRISHNA.

  07. क्रोध से भ्रम पैदा होता है। भ्रम से बुद्धि किंकर्तव्यविमूढ़ होती है। जब बुद्धि किंकर्तव्यबिमूढ़ होती है तब तर्क-वितर्क नष्ट हो जाता है। व्यक्तित्व का पतन हो जाता है जब तर्क-वितर्क विध्वस्त हो जाता है…श्री कृष्ण ।

  08. Perform your obligatory duty, because action is indeed better than inaction. …SHREE KRISHNA.
  08. अपना अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि निश्चित ही कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है …श्री कृष्ण ।

  09. There is nothing lost or wasted in this life. …SHREE KRISHNA.
  09. इस जीवन मे कुछ भी नहीं खोता या व्यर्थ होता है …श्री कृष्ण ।

  10. The wise sees knowledge and action as one.…SHREE KRISHNA.
  10. ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है…श्री कृष्ण ।

  11. The mind alone is one’s friend as well as one’s enemy.…SHREE KRISHNA.

  11. केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है…श्री कृष्ण ।

  12. I am seated in the hearts of all beings. …SHREE KRISHNA.
  12. मैं सभी प्राणियों के हृदय में विद्यमान हूँ…श्री कृष्ण ।

  13. They all attain perfection when they find joy in their work. …SHREE KRISHNA.
  13. जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते है …श्री कृष्ण ।

  14. The wise should work without attachment, for the welfare of the society. …SHREE KRISHNA.
  14. बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए बिना आसक्ति के काम करना चाहिए…श्री कृष्ण ।

  15. Karma does not bind one who has renounced work. …SHREE KRISHNA.
  15. कर्म उसे नहीं बाँधता जिसने काम का त्याग कर दिया है…श्री कृष्ण ।

  16. Karma-yoga is a supreme secret indeed. …SHREE KRISHNA.
  16. कर्मयोग वास्तव में एक परम रहस्य है…श्री कृष्ण ।

  17. Works do not bind Me, because I have no desire for the fruits of work. …SHREE KRISHNA.
  17. कर्म मुझे बाँधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के लाभ की कोई लालसा नहीं है…श्री कृष्ण ।

  18. The wise do not rejoice in sensual pleasures.…SHREE KRISHNA.
  18. ब. ुद्धिमान व्यक्ति कामुक/इंद्रिय सुख में आनंद नहीं लेता…श्री कृष्ण ।

  19. God is in everything as well as above everything. …SHREE KRISHNA.
  19. भगवान प्रत्येक वस्तु में है और सबके ऊपर भी…श्री कृष्ण ।

  20. Both you and me have taken many births : I remember them all, O Arjuna, but you do not remember. …SHREE KRISHNA.
  20. हे अर्जुन ! हम दोनों ने कई जन्म लिए हैं। मुझे याद है, लेकिन तुम्हें नहीं …श्री कृष्ण ।

  21. You grieve for those who are not worthy of grief, and yet speak the words of wisdom. The wise grieve neither for the living nor for the dead. …SHREE KRISHNA.
  21. तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्यनहीं हैं, और फिर भी ज्ञान की बातें करते हो। बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं…श्री कृष्ण ।

  22. I am the sweet fragrance in the earth. I am the heat in the fire, the life in all living beings, and the austerity in the ascetics. …SHREE KRISHNA.
  22. मैं धरती की मधुर सुगंध हूँ । मैं अग्नि की ऊष्मा हूँ, सभी जीवित प्राणियों का जीवन और सन्यासियों का आत्मसंयम हूँ …श्री कृष्ण ।

  23. The one who sees inaction in action, and action in inaction is a wise person. …SHREE KRISHNA.
  23. जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है…श्री कृष्ण ।

  24. I give the knowledge, to those who are ever united with Me and lovingly adore Me. …SHREE KRISHNA.
  24.  ैं उन्हे ज्ञान देता हूँ जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं और जो मुझसे प्रेम करते हैं…श्री कृष्ण ।

  25. Unnatural work produces too much stress. …SHREE KRISHNA.
  25. अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है…श्री कृष्ण ।

  26. The faith of each is in accordance with one’s own nature. …SHREE KRISHNA.
  26. हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है…श्री कृष्ण ।

  27. Fear not, what is not real, never was and never will be. What is real always was and cannot be destroyed. …SHREE KRISHNA.
  27. उसे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा। जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता…श्री कृष्ण।

  28. One can become whatever one wants to be if one constantly contemplates on the objects of desire with faith. …SHREE KRISHNA.
  28. व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे…श्री कृष्ण ।

  29. To the illumined man or woman, a clod of dirt, a stone, and gold are the same. …SHREE KRISHNA.
  29.  प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान हैं…श्री कृष्ण ।

 

हिन्दी अनुवादक – रतिकान्त सिंह

Hindi Translator – Ratikanta Singh