जो दिखाई देता और सुनाई देता… (1)

दिनांक : 01.05.2019

कोलकाता

(1)

मुझे एतराज है

क्योंकि –  तुम मुझसे नाराज नहीं

मुझे गम है

क्योंकि – तुम मुझसे नाराज नहीं ।

 

(2)

तू प्यार से मार ही डाल

ये मंजूर है मुझे

देख के अनदेखा ना कर

ये सहना मुशकिल है मुझे ।

 

(3)

भारत का निर्वाचन को क्या नाम दे

नेता एक दूसरे को गाली और बदनाम करने में तेज हैं

आम जनता क्या सोचेगी, इसका किसे है परवाह

नेताओं की गुणवत्ता बढ़ी है या घटी है

यह कहना जरूरी नहीं

सुनके समझना जरूरी है ।

 

(4)

कुछ लोग सेवा से निवृत्ति हो जातें है

न होने का असर काफी दिखाई देता है

कुछ लोग चले जाने पर भी

पता नहीं चलता वे कभी आए थे ।

  

(5)

कर्तव्य निभाना और दोस्ती निभाना

क्या दो अलग अलग बात है ?

इम्तिहान बहुत आने लगे तो

बोलो, सही आदमी कहाँ जाये ?

…रतिकान्त सिंह