राफेल नडाल – US Open 2019 Champion पर एक कविता

A HINDI POEM ON RAFAEL NADAL – U.S. OPEN MENS’ 2019 CHAMPION

 

 

हम सब मिलके नडाल को देते हैं बधाई

खेल के मैदान में झण्डा गाड रहा है करके कठिन लड़ाई

Solid fight था नडाल और Medvedev का

5 सेट और 5 घंटे तक ये खेल चलता रहा

7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 रिज़ल्ट के साथ नडाल खेल समाप्त किया

US Open का खिताब कब्जा कर लिया

ये उनका 19 वां Grand Slam खिताब है

Roger Federer को चेतावनी दे चुका है

Roger का 20 वां Grand Slam रेकॉर्ड को छूने के लिए दस्तक दे रहा है

इन दोनों का fight भी ला जवाब होता है

देखने में मजा आ जाता है।

 

नडाल के बारे में सब कोई ये जरूर कहेगा

नडाल कमाल करने का आदत है तुम्हारा

19 वां Grand Slam तो जीत चुके हो

तुम हो Tennis Fans का प्यारा

तुमने कभी ना हिम्मत हारा

नहीं कभी ताकत हुआ है कम

तुम हर Tournament में दिखाते हो दमखम

हार्ड कोर्ट हो या हो ग्रास कोर्ट

क्ले कोर्ट का तो सम्राट हो

तुम्हारे जैसा खिलाड़ी पाना

लगता है – नामुमकिन भी है और मुशिकल भी

तुम्हारा स्टाइल ही निराला

गज़ब का एनर्जि, गज़ब का जोश

खेलते हो तो स्टेडियम हिला देते हो

दिल जीत लेते हो और खिताब भी जीत लेते हो।

 

हाँ, नडाल कभी कभी पैदा होता है इस धरती पे

Open era का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब पाने में संघर्ष रत है

Roger Federer के साथ लड़ाई अब बाकी है

योद्धा या खिलाड़ी बराबर का ना हो तो मजा नहीं आता

आप दोनों खेलते हो तो रोमांचक होता

देखने में बहुत मजा आता

दुश्मनी आप पालते नहीं

खेलते हो खेल की भाव से

यह देख के और भी मजा आता

नडाल आपको शुक्रिया तहे दिल से

फिर से बधाई हो US Open की जीत का

मजे लो $3,850,000 का

हम तो चिल्लाएँगे नडाल, नडाल, नडाल

आप करते रहो कमाल, कमाल, कमाल।

 

 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह