बियांका एंन्ड्रेस्कू  यूएस ओपेन महिला चैम्पियन 2019 पर कविता

A HINDI POEM ON BIYANCA ANDREESCU U.S. OPEN WOMENS’ CHAMPION 2019

 

19 वर्षीय कनाडा के बियांका एंन्ड्रेस्कू ने रचा US Open में इतिहास

हराया 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को

बियांका जब पैदा हुई थी तब सेरेना ने जीता था पहला US Open खिताब

सेरेना का 24 वां Grand Slam का सपना हो गया बरबाद

युवा जोश के साथ अनुभव की लड़ाई में

इस रोमांचक मुक़ाबला में धमाकेदार खेल दिखाया

बियांका 6-3, 7-5 से खिताब जीत लिया

बियांका कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी

जिन्होने US Open जीता और कमाल किया

“बियांका ने फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले कहा है कि सेरेना के खिलाफ US Open में ख़िताबी मुक़ाबला खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है।“

 

हाँ, बियांका का सपना सच हुआ

सेरेना से खेली, उसे हराई

$3,850,000 का cheque जेब में घुसाई

पहला ही Grand Slam Final में कमाल कर दिखाई

प्रशंसा के पात्र है बियांका

Teen age sensation है बियांका

बियांका अपने सपनों के पीछे भागी थी

जमके परिश्रम की थी

इसलिए जीत पाई US Open

सच – अभी तो ये अंगडाइ है

आगे और लड़ाई है

नया सितारा अब टेनिस कोर्ट पे आई है

धमाकेदार एंट्री और कमाल का जोश लाई है

जरूर चमकेगी, शुभेच्छा हम देते हैं

उगते सूरज को सलाम हम करते हैं ।

सोचो जरा…

उसके माता-पिता के अनुभव को सोचो जरा…

खुशी के मारे क्या हाल हुआ होगा उनका

बियांका की कोच भी

न जाने किस हालत में होगा !

सोचो जरा, सोचो जरा…

चमकदार career की शुरुआत हो गया है बियांका

आगे बढ़ते जाओ

दुनिया भर की खेल प्रेमियों का दिल बहलाओ

बियांका – 19 की उम्र में भी

कमाल का दिल और दिमाग है तेरा

दिल जीत लिया

अब expectation भी बढ़ गया

अब खुद से ही कड़ा संघर्ष करना होगा

अब खुद की नजर में ही खुद को आगे बढ़ाना होगा।

 

बियांका तुमने तो दिल, दिमाग सब कुछ जीत लिया

जब तुमने सेंरेना को हराने के बाद भी दर्शकों से माफी मांगी

और सच्चे दिल से कहा…

“मैं जानती हूँ कि आप लोग सेरेना को उनका 7 वां US Open खिताब जीतते हुए देखने आए थे । इसलिए  मैं आप से माफी मांगती हूँ।“

चमत्कार! सचमुच ये बातें है चमत्कार

ऐसी बातें किसी विजेता को कहते हुए सुनना और देखना बहुत ही विरल है

ऐसी मौके पे खुशी और गर्व के आँसू निकाल ही आते है

बियांका तुम ने दिल जीता है  

अब टेनिस की कोर्ट पे खिताब के बाद खिताब जीतो

शुभेच्छा, शुभेच्छा, शुभेच्छा….

 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह