BIRDS’ WORLD
मेरा दोस्त भटकू सिंह विदेश आता जाता रहता है । उसका विदेशों में काम भी है और काफी देशों में घूमता रहता है । इस बार विदेश से वापस आने के बाद तुरंत ही मुझसे मिला और बोला, “इस बार का विदेश यात्रा बहुत दुख दिया कारण मैं हिन्दी में कुछ पक्षियों का नाम बता नहीं पाया और मुझे लगा मेरा विदेशी बंधु मुझ से ज्यादा हिन्दी जानता था ।” सचमुच मैं बहुत शर्मिंदा हूँ, हिन्दी में बहुत कुछ नहीं जानता । मुझे कुछ पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना है । मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है ।
मैंने भटकू को बोला, “यह ज्ञान का प्रश्न है, वह भी हिन्दी ज्ञान, यह दिखता आसान है पर कार्य कठिन है, क्योंकि मैं भी काफी चीज़ नहीं जानता” । इसलिए मुझे कुछ समय चाहिए । मैं विस्तार रूप से तुम को पक्षियों के बारे मे जानकारी दूंगा । तुम दो दिन के बाद मेरे पास आओ ।
मैंने इन दो दिनों में काफी कुछ पढ़ाई-लिखाई की और मेरे दोस्त भाटकू के लिए पक्षियों के बारे में यह लेख तैयार किया है…जिसका TITLE है “पक्षी जगत “।
सही वक्त पे शाम को मेरे दोस्त भाटकू आ पहुंचा और मैं उसके सामने यह लेख पढ़ने को थमा दिया… हम दोनों चाय और समोसे के साथ यह article “पक्षी जगत “ पढ़ने लगे…
“पक्षी जगत “
आसमान में पंख फैला कर पक्षी उड़ते हैं तो बहुत ही आकर्षक लगते हैं । यह दृश्य मन को मोह लेता है । सुबह और शाम इनकी किलकारी से धरती गूंज उठती है । वन-प्रान्तों में इनके रहने से शोभा निखर उठती है । इनके आकर्षक रंगों के बारे में क्या कहना । कोई काला, कोई हरा तो कोई जामुनी ।
कुछ पक्षी आकाश में अत्यंत ऊंचाई पर उड़ते हैं तो कुछ मात्र दो-चार फुट का फासला ही तय कर पाते हैं । किन्तु सब पक्षी अंडे देते हैं और अंडे से उनका जन्म होता है ।
धरती के प्राणी :
हमारे इस धरती में अनके प्राणी निवास करते हैं । इन प्राणियों को तीन भागों में बांटा गया है जैसे – जलचर, स्थलचर और नभचर ।
जलचर – जो प्राणी पानी में रहता हैं ।
स्थलचर – धरती पर चलने फिरने और रहने वाले मनुष्य और कई तरह के पशु, कीड़े – मकोड़े, सांप – बिच्छू आदि हैं ।
नभचर – खुले आकाश में उड़ पाने में समर्थ पक्षी जाति के प्राणी । इनके पंख होते हैं, जिनके सहारे वे उड़ पाते हैं ।
पालतू पक्षी –
पक्षी आज़ाद रहना चाहते हैं पर कुछ पक्षियों को मनुष्य पालतू बना कर रखता है । कबूतर, तोता, मुर्गा जैसे पक्षियों को पालतू बनाया जा सकता है । तोता कुछ लोगों के घरों में मिलता है । यह मनुष्य की आवाज़ की नकल निकाल सकता है । इसे पिंजड़े में रखा जाता है । कबूतर पक्षी को शांति का प्रतीक माना जाता है और संदेश वाहक (डाकिया) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । मुर्गा या मुर्गी पालन व्यवसाय के रूप से किया जाता है । इनके अंडे और मांस सेवन किया जाता है ।
पक्षियों का राजा –
गरुड़ या बाज पक्षी को पक्षियों का राजा कहा जाता है । पुराणों तथा धार्मिक साहित्य में इनका वर्णन मिलता है । ये बहुत ही शक्तिशाली होते हैं । आसमान में बहुत ऊंचाई से भी अपने शिकार को देख लेते हैं और शिकार पर तेज़ी से झपट पड़ते हैं ।
पर्यावरण का संतुलन –
पक्षियों के चलते पर्यावरण का संतुलन बना रहता । कुछ पक्षी जीवित प्राणियों को मार कर खाते हैं, कुछ कीड़े-मकोड़े खाते हैं । कुछ मरे हुये चीजों को खाते हैं । अनेक पक्षी शाकाहारी होते हैं – अनाज के दाने, फल, फलियाँ तथा सब्जियाँ खाते हैं ।
प्रवासी पक्षी (Migratory Bird) :
पक्षी देश के सिमायों को नहीं जानते हैं । ये शीत ऋतु में समूह में लंबी उड़ान भरते हुये दूर और अपेक्षाकृत गरम स्थलों में प्रवास करने के लिए निकल आते हैं । भारत में हर वर्ष साईबेरिया से अनेक पक्षियों का आगमन होता है ।
हमारा राष्ट्रीय पक्षी :
मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है । यह एक अति सुंदर पक्षी है । इसके पंख रंग-बिरंगे होते हैं । यह अपना पंख फैला कर आकर्षक नृत्य करता है । मोर के पंख से विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएँ तैयार की जाती है । यह बहुत ही साहसी पक्षी है, लड़ाई में साँपों को परास्त कर देता है ।
पक्षियों को बचाना है :
अवैध शिकार एवं वनक्षेत्र घटने से कुछ पक्षी लुप्त हो जा रहे हैं । इन में कुछ दुर्लभ हो जा रहे हैं । पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न हिस्से हैं । सरकार ने इन्हे बचाने के लिए तथा सुरक्षित निवास के लिए वन्य जीव अधिनियम एवं अभयारण्य बनाए हैं । नियम, अधिनियम से कुछ नहीं हो सकता जब तक हम दुर्लभ पक्षियों को बचाने के लिए उचित कदम ना उठाए ।
भटकू ने यह पढ़ने के बाद मुसकुराते हुये मुझे धन्यवाद दिया और फिर से पक्षियों के बारे में पढ़ने लगा…
पक्षियों के नाम English और Hindi में :
Sl. No. | English | हिन्दी (phonetic) |
01. | Bird | चिड़िया/पक्षी |
02. | Bat | चमगादड़ |
03. | Crane | सारस |
04. | Crow | कौआ |
05. | Cock | मुर्गा |
06. | Cuckoo | कोयल |
07. | Dove | फाखता |
08. | Duck | बतख |
09. | Eagle | चील |
10. | Hawk/Falcon | बाज |
11. | Hen | मुर्गी |
12. | Kingfisher | राम चिराइया |
13. | Mynah | मैना |
14. | Nightingale | बुलबुल |
15. | Owl | उल्लू |
16. | Ostrich | शुतुरमुर्ग |
17. | Pigeon | कबूतर |
18. | Parrot | तोता |
19. | Peacock | मोर या मयूर |
20. | Partridge | तीतर / चकोर |
21. | Quail | बटेर |
22. | Swain | गड़रिया |
23. | Sparrow | गौरैया |
24. | Skylark | चक्रवाक / आबाबील / भरत / चातक |
25. | Stork | सारस / धनेश |
26. | Vulture | गीध / गिद्ध |
27. | Woodpecker | कठफोडवा |
28. | Weaver | बया |
यह पढ़ने के बाद मेरे दोस्त भटकू सिंह खुशी से मुझे गले लगाया और बहुत धन्यवाद दिया । साथियों , भटकू के चलते मेरा हिन्दी ज्ञान भी बढ़ गया । मैंने उसको भी बहुत धन्यवाद दिया । लेकिन जाते जाते दोस्त भटकू ने और एक फरमाइश करके चला गया कि जब कभी भी हिन्दी में कोई समस्या होगी तो मैं तुम्हारा पास आऊँगा ……..
मैं खुशी से बोला ….You are always welcome my dear……..
Bye…….
रतिकान्त सिंह
RATIKANTA SINGH