HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
सुनलो, जानलो, खुद को पहचान लो
हाँ – हर blogger writer होता जरूर
पर हर writer blogger नहीं
Blogging कुछ तो खास है
कुछ अलग ही ढंग और अलग तरीका है
अच्छे blogger बड़े writer नहीं भी हो सकते
फिर भी – blogger बनके काफी पैसा कमा सकते
नाम शौहरत और कमाल करते ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
Blogger को लिखते ही जाना है
अपना skill भी बढ़ाते ही जाना है
Quality और quantity दोनों का ध्यान रखना है
और blogging को अपना business बना लेना है
दिल से, उत्साह के साथ लिखते ही जाना है
काफी research करो
Research के बाद post तैयार करो
इस post को अपने site पे post करो
अपने site का तथा खुद का marketing भी करो
खुद को sell करो, हर जगह पे दिखाई दो
खुद का branding करो, SEO खुद करो या कराओ
Social Media को ध्यान देते हुए कमाल करो
Time Management को ध्यान देते हुए
सही वक्त पे post upload करो
अपनी साइट को interesting और खास बनाके
Readers को हर जगह से खींच के लाओ ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
Traffic यानी readers ही जान है site का
Repeat visitors तथा नए readers को खींच के लाना है यहाँ
Useful contents regularly publish करते ही रहना
SEO की मदद से अपने post को first page पे ranking भी कराना
बहुत कुछ actively करते ही रहना
लोगों के सामने अपना खास पहचान बनाना
कोई भी subject (Niche) पे खुद को authority साबित करना
Specialist का hat (टोपी) पहन कर
लोगों को idea तथा solutions जरूर देना
खुद motivate हो कर
औरों को motivate करते रहना
Blogging को एक पेशा ही बना डालना
शान से लोगों को कुछ ना कुछ सिखाते रहना और पैसा कमाना ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
Blogger का fan following भी होता है
आपके blog post का वह इंतजार भी करता है
Creative work को time management के साथ
शुद्ध grammar के साथ publish करने पर
Like और comment मिलता ही रहेगा
दोस्त ! तुम्हारा quality article देख कर
Readers को बार बार आने की इच्छा होगी
काफी blogger दोस्तों से networking हो जाये तो
होगा सोने पे सोहागा
Guest blogging के माध्यम से
एक दूसरे को फायदा जरूर होगा
फिर से सुनो दोस्तों….
Blogging नाम देगा, पैसा देगा
नया पहचान भी होगा
काम यह खास है, creative है
काफी satisfaction भी देगा ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
Blogging अब एक profession हो चुका है
Blogger, Engineer और Doctor से कम नहीं है
कमाई भी कमाल का मिल सकता है
Advertisement, affiliate marketing
तथा अनेक उपाय है कमाने के यहाँ
पहले तो अपना site को खास site बनाओ
पहला page पे पहला rank दिलाओ
देखो उसके बाद कमाल ही कमाल होगा
दिल खुश और दिमाग सातवें आसमान पे जरूर होगा
पर जमीन पे रह कर ही कमाल करते रहना
कोई विषय (niche) पे खास नाम कमाना ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
Blogging के माध्यम से कमाल जरूर होगा
Blogging में कष्ट जरूर है
पर – patience के साथ यह काम करते जाना
पैसा कमाने का रास्ता खुलता ही जाएगा
Passive income आता ही रहेगा…
Blogger लोगों को मदद करता
सही राह दिखाता तथा उत्साहित करता
भिन्न-भिन्न विषयों पर blogger हैं मौजुद
Google बाबा से पुछो
Wiki-how और Wikipedia तक पहुँच जाओ
हर विषय और हर blogger को बारे में
पता जरूर मिल जाएगा
क्या करता है और क्या कर चुका है सबकुछ दिखाई देगा
इन लोगों से networking करके
आपका फायदा और भी बढ़ेगा ।
HELLO ! मेरे Blogger दोस्त
यह कार्य कठिन जरूर है लेकिन करते ही रहना
हिम्मत कभी न हारना
ऐसा ही परिश्रम कर करके अपने site को बेहतरीन बनाना
अपने site को attractive करना
खुदा की कसम !
तेरा time जल्द ही आएगा
तेरा time झूम-झूम के आएगा
हाय मेरे Blogger दोस्त !
तू कमाल करेगा, तू कमाल करेगा…
….रतिकान्त सिंह
Great sir, keep on writing…. We will follow…. Nice poems…