HINDI SHORT POEMS ON VALENTINE’S DAY FOR LOVERS
(1)
ये प्यार, ये बंधन
ये अच्छा लगता है
खो जाना तेरे प्यार में
ये तो सच्चा लगता है ।
….रतिकान्त सिंह
(2)
काला टीका लगा दूंगा
बुरी नजर की मुँह हो काला
जवानी का हो जिंदावाद
मुहब्बत बन जाए शोला ।
….रतिकान्त सिंह
(3)
प्यार तो तुझे हर-रोज करता हूँ
इस वेलेंटाइन-डे में कुछ खास करूंगा सोचता हूँ
तेरा और मेरा नाम सितारें भी लेंगे
आज ये धरतीवाले हमें नया रिश्ता भी देंगे ।
….रतिकान्त सिंह
(4)
एक दूजे के होने पर भी
प्यार कभी ना होगा कम
एक दूजे के लिए मर मिटेंगे
दिल ये बोलेगा दम-दमादम-दम ।
….रतिकान्त सिंह
(5)
खो जाने दे कभी कभी
सपने भी मुझे देखने दे
आँखें खलूँ तो तुझे पाऊँ
सपने साकार हो जाने दे ।
….रतिकान्त सिंह
(6)
वेलेंटाइन-डे आएगा
वेलेंटाइन-डे जाएगा
हम प्यार के गीत गाएंगे
तेरी-मेरी दोस्ती अमर हो जाएगी
वेलेंटाइन-डे आएगा
वेलेंटाइन-डे जाएगा….
….रतिकान्त सिंह