साथियों,

आप सब को नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं
शुरू करते हैं कुछ कविताओं के साथ….

Hindi Poem on New Year 2018 – नववर्ष 2018 – (कविता 1)

हे नववर्ष 2018…
आप हमें नया कर दीजिये
नया हर्ष-उल्लास मन मे भर दीजिये ।
हंसी-खुशी भर जाए इस संसार में
नए सपने, नए लक्ष्य साकार हो जाए इस साल में ।
————–

Hindi Poem on New Year 2018 – नववर्ष 2018 – (कविता 2)

हे नववर्ष 2018…
खास नया कुछ कर दिखाने की इच्छा है
पुराने साल से सिख जरूर लिया है ।
भगवान और गुरुजनों का आशीर्वाद ले कर
चल पड़ा हूँ लक्ष्य पे – खुद पे विश्वास और भरोसा कर ।
——————

Hindi Poem on New Year 2018 – नववर्ष 2018 – (कविता 3)

हे नववर्ष 2018…
ऐसा कुछ कर दिखाना चाहता हूँ
जो मैं कभी किया ही नहीं ।
प्रबल इच्छा-शक्ति होने से सब कुछ होता है
सच – खास कुछ करने को डरूँगा नहीं ।
—————–

Hindi Poem on New Year 2018 – नववर्ष 2018 – (पोएम 4)

हे नववर्ष 2018…
लोग कहते हैं….
साहस करने पर साहस बढ़ता है ।
इस नववर्ष पर साहस और धैर्य दिखाऊँगा
जो भी भूल-चुक किया है हमने
उसे ज़रूर सुधारूँगा और अपना स्वास्थ का यत्न लूँगा ।
———————

इन कविताओं में लगता है – मैं अपनी ही बात ज्यादा कर गया । क्या करें – मैं खुद को ही “बली का बकरा बना कर”, कुछ खास बात औरों को बताना चाहता हूँ । इसलिए मैं कविताओं में – यह करूंगा, वह करूंगा इत्यादि इत्यादि लिखा हूँ । कृपया गलत मत समझियेगा । बुरा भी मत मानिएगा । कृपया याद रखिए – नववर्ष का चंद दिन ही गुजरे हैं । चलिये, साल 2018 में  कुछ चीजों पर फिर से ध्यान देने का कोशिश करें…

  • हमलोग गुस्सा कम करें – लेकिन – ज्यादा हँसें
  • स्वास्थ्य का ध्यान दें – और – ज्यादा पानी पियें
  • रुपये-पैसे को सोच समझ के खर्च करें – लेकिन – संचय को अग्राधिकार दें
  • समय का सही उपयोग करें – पर – आलसी न बनें

आप लोग सोच सकते हैं – यह आदमी कहाँ से आ गया यार ??? बहुत ज्ञान दे रहा है !!! यह सोच-सोच के गुस्सा मत करना ।  गुस्सा आए तो पानी पी लेना और मुस्कुरा देना । मालूम नहीं – फिर से ज्ञान दे रहा हूँ क्या ???  बाद में धीरे से बता देना….

फिर से कहूँगा – हँसी-खुशी और मौज-मस्ती से समय बिताइए । लेकिन अपना कर्तव्य सही ढंग से निभाइए । ज़िंदेगी में मज़ा आ जाएगा ।

लगता है बहुत कुछ बोल गया । हाँ – और ज्यादा कुछ बोलने और लिखने की जरूरत नहीं ।  आप लोग काफ़ी समझदार हैं ।

आज के लिए इतना ही…..

रतिकान्त सिंह
Ratikanta Singh.