Welcome to Hindi Poem On International Yoga Day. This Poem on Yoga tells about the great contribution of India to the World. Yoga  means adding. It adds benefits to our lives. It acts as a way or process to bring about positive impact on our mind, body and soul.

Let us enjoy this useful Hindi Poem On International Yoga Day…

योग सबकी ज़िंदगी बदल सकता है
योग आसानी से किया जा सकता
कम खर्च से ही बहुत फायदा देता
मगर योग करो गुरु के मदद से
सही योगासन करो गुरु की देख-रेख में
योग तो जोड़ता है, बांधता है और लाता है एकता
ज़िंदगी का मूल्य ये जरूर बढाता
आदमी को मजबूत, तनाव-मुक्त और सचेत या होशियार कर देता
मदद करता ज्यादा दिन जीने को
लगता है जीने का उम्र ही बढ़ा देता, सतेज और ताकतवर बना देता
कर देता खुश, बना देता लचकदार
ज़िंदगी को कर देता उत्कृष्ट और शानदार
ले आता है स्वस्थ शरीर, खुश मिजाज और दिमाग स्वस्थ
हाँ – ज़िंदगी जीने में लगता है मस्त मस्त मस्त।

 

योग प्राचीन भारत का महान देन है
पर भारतवासी भी इसको ज्यादा ध्यान या अनुकरण नहीं करते हैं
इसके प्रचार और प्रसार के लिए काफी योग गुरुओं ने कोशिश की
पर बाबा रामदेव ने तो कमाल कर दिया
T.V. के माध्यम से जनता को योग सिखाया
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा हमारे प्रधानमंत्री जी का
श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री योग को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाया
उन्होने United Nations General Assembly (UNGA) को प्रस्ताव दिया
हर वर्ष 21 June को International Yoga Day  के रूप में पालन करने
खुशी की बात यह प्रस्ताव स्वीकारा गया
21 June 2015 से International Yoga Day  का पालन शुरू हो गया
यह एक बड़ा उत्सव बन गया है
पृथ्वी के कोने कोने में अब पालन होता है
21 June Northern hemisphere का सबसे बड़ा दिन ही
International Yoga Day बन गया ।

 

योग एक सम्पूर्ण रूप से जीने का दृष्टिकोण है
योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया को कहते हैं
योग से शरीर, मन और आत्मा को एकसाथ लाने का काम होता है
योग का मतलब है जोड़ना
सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना
योग शरीर, मन और भावना को संतुलीत करता
योग है साधन पूरे शरीर को तालमेल देता
विभिन्न आसन, प्राणायाम, मुद्रा इत्यादि द्वारा
शरीर को नीरोग, तरो-ताजा और खुश मिजाज रखता
योग करके तो देखो – बदलाव कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा
ज़िंदगी नया मोड़ जरूर लेगा
नियमित रूप से योग करना होगा
ज़िंदगी में हँसी-खुशी और उन्नति जरूर आएगा।

 

सुख-शांति से जीना सीख लें हम
दुनिया को सुख-शांति दें और नीरोग बनाए हम
योग करना सरल, पैसा खर्च होता है कम
सही गुरु के संस्पर्श में आ के
सीख लें योग के गूढ़ रहस्य
हमारे वेद-पुराण और सभी शास्त्र
कहते हैं सबकी मदद करो और सबको साथ लेके जीयो
वसुधैव कुटुंबकम यही सबको सीखाते जाओ
यह पृथ्वी एक बड़ा परिवार है
इस परिवार के सर्वांगीन उन्नति की कामना करें….

रतिकान्त सिंह