(1)
आज एक मई, आज मजदूर दिवस
हम सबकी छुट्टी है और आज है जशन का दिवस
हम लढके नए अधिकार जरूर लेंगे
मजदूर भाइयों को एकत्रित करेंगे
आज एक मई, मजदूर की भलाई और उन्नति सोचे हम
आज एक मई, मजदूर ज़िंदाबाद का नारा लगाएँ हम ।
…रतिकान्त सिंह

(2)
साथियों साथ दो
मजदूर दिवस को मजबूत करो
साथियों साथ दो
एक जुट हो के काम करो ।
…रतिकान्त सिंह

(3)
मजदूर पसीना बहाता
उसका कीमत लेता
अपनी मेहनत से काफी नवनिर्माण करता है
यही उसका संतोष और देश के प्रति वफादारी है ।
…रतिकान्त सिंह

(4)
मजदूर अपना ही परिश्रम बेचता है
अपना मान-सम्मान नहीं
मजदूर अपने मेहनत का खाता है
यूं ही हाथ फैलाता नहीं ।
…रतिकान्त सिंह

(5)
मजदूर ही देश को मजबूत बनाता है
यह स्लोगान (slogan) नहीं, हकीकत है
आप मजदूर हैं की नहीं, मैं जानता नहीं
पर देश को आगे बढ़ाने में मेरा भी हाथ जरूर है ।
…रतिकान्त सिंह

(6)
तू भी मजदूर
मैं भी मजदूर
दुनिया में भरे हैं मजदूर ही मजदूर
तो भाई, क्यों हों एक दूसरे से दूर ?
…रतिकान्त सिंह

(7)
मजदूर भी मजदूर का शोषण करता है
शायद जान-बुझ के ही करता है
यह सब अब नहीं चलेगा
मजदूर ही मजदूर को प्रेम करना होगा ।
…रतिकान्त सिंह