(16th June 2019)

(1)
पिताजी आपको शुक्रिया
पिताजी आपको सलाम
आप ना होते तो ज़िंदगी अधूरी होती
ज़िंदगी को समझने में कुछ कमी रह जाती । 

(2)
पिताजी आपको शुक्रिया
एक-दो बार अपने जो डांट दिया था
ऐसा मैंने मेरे बेटे के साथ किया
खुशी की बात
उसने भी मुझे शुक्रिया कहा । 

(3)
पिताजी आपको सलाम
कष्ट झेलने का मौका आपने दिया
आजकल मैं कष्ट क्या होता है
बखूबी समझ गया
कष्ट कतई मुझे घबराहट दे नहीं सकती । 

(4)
पिताजी, पैसे का महत्व आपने सिखाया
आज, पाई-पाई मूल्य मेरे बच्चों को सीखा पाया
अर्थनीति का ज्ञान हो या ना हो
आपने परिवार को तो सुख-समृद्धि दे पाया । 

(5)
पिताजी आपने…
दिल को शांत, दिमाग को तेज
ज़िंदगी में कौशल और साधारण ज्ञान भर दिया
सही ढंग से जीने के लिए हंसने और मुस्कुराने
तथा हिम्मत न हारने का मंत्र भी दिया । 

(6)
पिताजी आपने…
आलसी होने कभी ना दिया
काम करवाया, शाबाशी दी
काम को नए तरीके से करने का हुनर सिखाया
और दिल में जोश और हिम्मत भर दिया । 

(7)
पिताजी!
आपने सब कुछ तो दिया
सही आदमी बनने का राह दिखाया
तसल्ली है, लोग मुझे दोस्त मानते, भरोसा करते
लगता है – मैंने आपका नाम रोशन किया
आपका इज्जत भी बढाया ।

भारत के कवि

…रतिकान्त सिंह