ट्विटर के लिए कुछ कवितायें

POEMS FOR TWITTER

 

(1)

ओड़ीशा का आदमी हूँ

हिन्दी मेरी कमजोर है

पर

हिन्दी पढना

और

हिन्दी लिखना मेरी कमजोरी है।

 

(2)

आप लोगों की पसंद को भी इज्जत देते हुए

कुछ अपनी ही पसंद की चीजें लिखुंगा

लिखने आया हूँ मैं

लिखता ही जाऊंगा…

(3)

सृजनात्मक ताला खोलने को

इजाजत तो दीजिए

मिलके बैठेंगे साथ-साथ

कुछ आप से सुनेंगे और कुछ हम भी सुनाएँगे।

 

(4)

सरल हिन्दी में

इस सरल मन से लिखुंगा

सरलता का मज़ाक न बन जाए

इस से भी खुद को बचाऊंगा।

 

(5)

मेरे हिन्दी का ज्ञान और

हिन्दी से जान पहचान कम है

पर हिन्दी भाषा से प्रेम

जो भी बता पाऊँगा, शायद बहुत ही कम होगा।

 

(6)

हिन्दी में लिखने का हिम्मत कर रहा हूँ

खुद ही खुद को शाबाशी दे रहा हूँ

आप भी साथ देना दोस्तों

कहीं मैं भटक ना जाऊँ।

 

(7)

हिन्दी में भी अब ये चिड़िया

ट्वीट ट्वीट करेगी

कभी मुस्कराएगी, कभी हँसेगा

मगर गम से दूर रहने की

कोशिश जरूर करेगी।

 

(8)

मौका है दोस्त

दोस्ती बढाने का

दोस्ती का चिड़िया उड़ उड़ के जाए

आप से मिलने को।

**********

 

हिन्दी कवि – रतिकान्त सिंह