(अनदेखी ताला SEO का ताला )

Website बनाके क्या फायदा?
अगर लोग उसे देख न पाएँ
Website बनाके क्या फायदा?
अगर वह top rank में न आए
आज का mood शायराना नहीं
Technical भी नहीं
पर है – very very practical
सुनाता हूँ मैं – मेरा ही कहानी
संघर्ष और मस्त कहानी
मैं डेढ़ साल पुराना blogger हूँ
धीरे-धीरे blogging पर आज
कुछ खास चीजों को share करने के mood में हूँ ।

 

अबतक खास तीर मार न सका हूँ
पर खुद के नाम से एक website खोला हूँ
नाम है – www.ratikantasingh.com
30th November 2017 से blogging शुरू किया हूँ
Site खोल के ही खुश हो गया हूँ
लेकिन अब हर चीज पे लिखने का भूत है सवार
मेरा site ‘खिचड़ी ‘ है ‘खिचड़ी ‘
पर है ‘tasty ‘ और ‘tasty ‘
दोस्तों ! एकबार site पे आके तो देख
देखके परेशान जरूर हो जाओगे
गाली भी दे सकते हो मुझे
कहोगे – ये तो ‘पागल आदमी है’, है बहुत पागल
हर चीज पे लिखता जो लगे उसे अच्छा
वह specialist नहीं, है generalist
Trending topic पे लिखता है – नहीं है कोई niche
Niche नहीं होना ही इसका है niche. 

हाँ, गाली मंजूर है, दे सकते हो आप गाली
तीन भाषाओं में लिखता हूँ जी
खुद को trilingual blogger कहता हूँ जी
त्रिभाषा – हिन्दी, इंग्लिश और ओडिया भाषा
देती है मुझे आशा ही आशा
इंग्लिश के जरिये international और national readers पे है नजर
हिन्दी के जरिये national readers पे है नजर
ओडिया भाषा द्वारा मेरे राज्य के readers पे है नजर
30th  November 2021 को site का चौथी सालगिराह मनाऊंगा
500 blog posts/articles लिख डालूँगा
यह target सोच समझके रखा हूँ
इस से मेरे काम को speed और direction मिलेगा
ऐसे भी हर महिना minimum 9 articles लिखता हूँ
अब और थोड़ा ज्यादा लिखना होगा
आँधी-तूफान को नहीं डरूँगा
Discipline, dedication का नया मिसाल हूँ
Blogging पे success बनूँ या न बनूँ
पैसा कमाऊँ या ना कमाऊ
लिखते ही जाने का प्रण लिया हूँ
ऊपरवाले की शक्ति और बुद्धि चाहिए
आपका प्यार और शुभेच्छा भी चाहिए
लिखते जाने के लिए आप मदद करते रहिए । 

अब तो जोश है, जुनून है
गाड़ी भी पटरी पर आ गई है
June 2019 के अंत तक 200 plus articles हो जाएंगे
कविता, खेल जगत, प्रेरणादायक कोट्स
स्वास्थ से लेकर योगा (Yoga) तक
Father’s Day, Mother’s Day, May Day इत्यादि
बहुत कुछ अनुवाद भी किया है हमने
क्या क्या न लिख डाला
तीन भाषाओं में प्यार से लिखता गया
हर-रोज पापड़ बेलता हूँ मैं
घंटों भर research करता हूँ  मैं
काफी पढ़ता और लिखता हूँ मैं
देखा जाए तो – website के लिए
जो कुछ करना है, सब कुछ कर डाला है हमने
और भी बहुत कुछ करना है मुझे
पर लगता है – website पे लगी है
एक अनदेखी ‘ताला ‘
वह है SEO का ताला
Search Engine Optimization करूंगा जरूर
तडूँगा जरूर ये ताला । 

अपना वैबसाइट www.ratikantasingh.com
जो है मेरा बेटा जैसा लाड़ला
उसे खास साइट बनाऊँगा
उसका daily organic visit बढ़ाऊंगा
Bounce rate घटाऊंगा
Page views होगा ज्यादा
Contents होंगे बढ़िया
साइट होगा inspiring, useful और मनोरंजक
आदमी एकबार आए तो आना ही चाहेगा बारबार
यही कोशिश करूंगा बारम्बार
SEO की मदद से
एक पसंदीदा साइट बन जाएगा
साइट को टाइप करने पर ही
रॉकेट जैसा पहले page पे पहले rank पे आएगा
यह सपना नहीं
हकीकत में बदल डालूँगा ।  

मेरा वैबसाइट www.ratikantasingh.com
बनेगा हर किसी का दोस्त
बनेगा information का सागर
धीरे धीरे होगा creativity का महासागर
लोग साइट पे आएंगे तो
काफी कुछ लेके जाएँगे
समय लगेगा, पसीना बहाना पड़ेगा
Patience, discipline, dedication दिखाना होगा
लोगों का taste तथा utility को देखते हुए
काफी कुछ खास article लिखना होगा
चाहता हूँ, ये साइट बन जाए एक  ज्ञान का भंडार
बन जाए एक किस्म का मार्ग दर्शक
कोई आए तो साइट पे खो जाए
बहुत कुछ लेके जाए । 

Motivational, informative, creative और practical होगा मेरा साइट
लोगों को भरपूर मदद करेगा मेरा साइट
हौसला दीजिये दोस्तों
दीजिये मुझे हिम्मत
उत्साहित करिए दोस्तों, करिए मदद
बरकरार रहे मेरा
हररोज पढ़ने और लिखने की आदत
शुभेच्छा दीजिये, आशीर्व्वाद कीजिये
नम्र निवेदन है हमें  मदद कीजिये
मदद के बिना धरती में बड़ा काम हो नहीं सकता
बड़ा ही काम करूंगा आपकी मदद लेके
Goodwill स्थापित हो मेरे साइट का
आप हररोज आयें और कुछ पाएँ
आपको देने के लिए मैं हूँ तत्पर
दोस्तों ! जरूर आइये मेरे साइट पर निरंतर….

….रतिकान्त सिंह