HINDI POEMS ON FRIEND AND FRIENDSHIP
HINDI QUOTATIONS ON FRIEND AND FRIENDSHIP
हिन्दी पोस्ट दोस्त और दोस्ती
हिन्दी कवितायें दोस्त और दोस्ती
हिन्दी अनमोल वचन दोस्त और दोस्ती

कुछ दिन पहले एक दोस्त ने रुला दिया, हाँसा दिया और दोस्ती का याद कुछ  अलग ढंग से किया । उस दोस्त का नाम है अटकू सिंह ।  उस दिन अटकू के साथ और चार दोस्त थे । उनके नाम हैं लटकू सिंह, भटकू सिंह, खटकू सिंह तथा गुरु ज्ञानेश्वर जी ।  ये मेरे पुराने दोस्त हैं ।  बहुत दिनों के बाद हम मिले । मजा आया । पुरानी यादों में चले गए । समय कैसे बिता, पता न चला ।

आपलोग हैरान होंगे मेरे दोस्तों के अजब-गजब नाम सुनकर । ये नाम उनका उपनाम (pet name) है । लेकिन मेरे दोस्तों के आसली नाम इस प्रकार है –

अटकू सिंह – अखंड प्रताप सिंह

लटकू सिंह – लक्ष्यधारी सिंह

भटकू सिंह – भुपेंद्र सिंह

खटकू सिंह – खडगेश्वर सिंह

गुरु ज्ञानेश्वर सिंह जी को हमलोग कभी कभी (गुरु गुगा सिंह) के नाम से पुकारते हैं।

मेरे दोस्तों के अच्छे नाम सुनकर जरूर झटका धीरे से नहीं मगर ज़ोर से ही लगा होगा । मैं कभी कभी सोचता हूँ, हम अच्छे अच्छे नाम को उपनाम के जरिये बरबाद या खतरनाक क्यों कर देते है ।  लेकिन साथियों ऐसे उपनाम मे भी मज़ा बहुत है ।

ये सब दोस्त मेरे कामाल के हैं । नाम जैसा है, काम उससे भी खतरनाक है । लेकिन नेगेटिव नहीं, खराब नहीं, उनका बद अभ्यास भी नहीं ।  देखा जाए तो मेरे दोस्त हीरा हैं हीरा ।  लेकिन उपनाम के चलते उन्हे कुछ लोग गलत भी  सोच लेते हैं । जैसे – अटकू सिंह को लोग सोचते हैं कि वो अटक अटक जाता है । लटकू सिंह को लोग सोचते हैं कि वह लटक लटक जाता है । भटकू सिंह को लोग सोचते हैं वह भटक भटक जाता है । ऐसा ही खटकू सिंह लोगों को खटकता है । गुरु ज्ञानेश्वर जी गुरु हैं, गुरु रहेंगे । उन्हे तो लोग न जाने क्यों सचमुच ही गुरु मान लेते हैं ।

ये जो मेरे दोस्त हैं, उनको आप मेरे ब्लोगपोस्ट में अनेक बार मिलेंगे, भिन्न भिन्न रूप में । इनसे आज  परिचय करवा देता  हूँ । आज इस खुशी में मेरे लिखे हुए कुछ कविताएं और कुछ ज्ञानी लोगों का अनमोल विचार दोस्ती पर पेश करते हैं …..

 

Hindi Poem on Friend 1 – हिन्दी कविता –  दोस्त 1

दोस्त तुम्हें कहने में मुझे है फक्र

है तू दोस्त से भी बढ़चढ़ कर

मेरे लिए तू रोनेहँसने को हरवक्त है तैयार

लढ पड़ेगा तू अगर कोई आँख दिखाये मुझपर

———————————————-x———————————————————————

English-Hindi Quotes on Friend & Friendship :

  1. A friend to all is a friend to none…..Aristotle.

जो दोस्त है सबका वह दोस्त नहीं है किसी का…….Aristotle

  1. A friend is one who knows you and loves you just the same. …Elbert Hubbard.

    एक दोस्त वह होता है जो आपको जाने एवं आप जैसे भी हों आप से प्यार करे ….. Elbert Hubbard.

  1. A single rose can be my garden …. a single friend, my world….Leo Buscaglia.

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है….एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया Leo Buscaglia.

————————————————–x————————————————————

Hindi Poem on Friend & Friendship 2 – हिन्दी कविता –  दोस्ती 2

दोस्त पहचाने जातें हैं मुसिबतों में

दोस्त, दोस्त ही रहते हैं इम्तहानों में

हमारे दोस्ती में  दरार कोई ला नहीं सकता

दोस्ती का नींव पक्का हैकोई हिला नहीं सकता

————————————————-x—————————————————————-

English-Hindi Quotes on Friend & Friendship : 

  1. A friendship founded on business is better than a business founded on friendship……John D Rockfeller.

बंधुत्व जो व्यवसाय पर आधारित हो उससे बेहतर है एक व्यवसाय जो बंधुत्व पे आधारित हो….. John D Rockfeller.

  1. A true friend never gets in your way unless you happen to be going down….Arnold H Glasow.

एक सच्चा दोस्त कभी भी आपके रास्ते में नहीं आता जबतक कि आप नीचे कि और ना लुढ़क रहे हों….Arnold H Glasow.

  1. An insincere and evil friend is more to be feared than a wild beast; a wild beast may wound your body, but an evil friend will wound your mind….Lord Buddha.

एक जंगली जानवर की तुलना से एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए; ये जंगली जानवर तो आप के शरीर का नुकसान पहुंचा सकता है, किन्तु एक दुष्ट मित्र आप की बुद्धी को घायल कर सकता है….Lord Buddha.

——————————————x————————————————————————-

Hindi Poem on Friend 3 – हिन्दी कविता –  दोस्त 3

खुदा की कसममैं खुश नसीब हूँ

तु मेरा दोस्त ही नहीं हो बहुत कुछ

क्यों ना जलन हो औरों को मुझ पर

दोस्ती की कसमतेरे लिए जान ही नहीं

कर सकता निछावर सब कुछ

————————————-x——————————————————————————

English-Hindi Quotes on Friend & Friendship :

  1. Friendship is a single soul dwelling in two bodies….Aristotle.

बंधुत्व एक ही अकेला आत्मा जो दो शरीरों में रहता है ….Aristotle.

  1. Be slow in choosing a friend, slower in changing…..Benjamin Franklin.

धीमे रहिए दोस्त चुनने में, और भी धीमे रहिए दोस्त बदलने में…..Benjamin Franklin.

  1. Don’t walk behind me; I may not lead.  Don’t walk in front of me; I may not follow.  Just walk beside me and be my friend….Albert Camus.

मेरे पीछे मत चलो; शायद मैं नेतृत्व नहीं दे सकता। मेरे आगे मत चलो; शायद मैं आपका अनुगमन नहीं कर सकता केवल मेरे साथ साथ चलो एवं मेरे दोस्त बनो ….Albert Camus.

——————————————–x———————————————————————–

Hindi Poem on Friend 4हिन्दी कविता –  दोस्त 4

कविता अटकू, लटकू, भटकू, खटकू और गुरु ज्ञानेश्वर जी बारे में…..

अटकू सिंह अटक अटक जाता है
काफी चीजों पर रिसर्च करने के लिए
हर रोज ज्ञान बढ़ाने के लिए अटक अटक जाता है वह ।

लटकू सिंह लटक लटक जाता है
चीजों को ध्यान से देखने और समझने के लिए
डाउट क्लियर करके खुदको आपटूडेट रखता है वह

भटकू सिंह भटक भटक जाता है
देशविदेश की ज्ञान जानने के लिए
भ्रमण मे रुचि लेता हैघूमताफिरता मस्त रहता है वह

खटकू सिंह लोगों की आँखों में खटकता है
क्योंकिबहुत कुछ जानता, समझता, परखता
और कड़वा सच जो बोलता है वह

गुरु ज्ञानेश्वर जी (गुगा) गुरुतुल्य, सरल और गंभीर
जो बोलते हैं सच बोलते हैं
तथ्य पर आधारित –  बातें करते हैं
याद रखिए…. मेरे दोस्त एक से बढ़ कर एक
मैं  रतिकान्त सिंह (राका) उनके  साथ मिल कर
करूंगा काम अनेक
लिखुंगा ब्लॉगपोस्ट अनेक ।  

—————————————————————x——————————————-

बोलने की जरूरत नहीं, मेरे दोस्त multi-talented, multi-tasker, हरफनमौला हैं । वे लोगों की भलाई के लिए कुछ भी कर सकते हैं ।  सबसे बड़ी बात है – उनके पास self-confidence और हिम्मत बहुत है। वे मेरा ही नहीं, सभी लोगों का दोस्त और शुभचिंतक हैं । मैं उनको अपना सच्चे दोस्त मानता हूँ। वे मेरा true friends हैं ।

चलिये साथियों true friendship के बारे मे कुछ जान लें…..

सच्ची दोस्ती वह कहलाती है जब कोई आपको आपसे बेहतर जानता हो । वो आपका साथ देते हुये आपका रुचि का भी ध्यान रखे और संकट की स्थिति में मदद करें । परंतु दोस्ती का मतलब साथ साथ समय बिताना ही नहीं – बल्कि दोस्ती का मतलब बहुत गहरा है । हाँ, दोस्ती काफी दिनों तक चलने वाला एक गज़ब रिस्ता है । जिनहे सच्चा साथी मिल जाते है, उन्हे ज़िंदगी मे अमूल्य संपद मिल जाते हैं ।

मेरे पाँच खास दोस्त हैं, जिनके बारे में मैं जिक्र कर चुका हूँ । वे पाँच पांडव से कम नहीं ।  मुझे मिला कर हम “SIXER – सिक्सर” बन जाते हैं ।  हम दोस्त लोग साथ साथ मिलकर कमाल-धमाल करेंगे, लिखेंगे – पड़ेंगे, और लोगों को मदद करेंगे । नए नए चीजों के बारे मे सोचेंगे, उनको नए रूप से लोगों के सामने पेश करेंगे । करने को बहुत कुछ है – “अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है….”  हम लोग लड़ेंगे जरूर कुछ करेंगे जरूर ।

इस वादे के साथ वक्त हो चला है अलविदा कहने को….. लेकिन अलविदा कहने से पहले Muhammad Ali के यह अनमोल वचन आपके सामने पेश करते हैं….

“If you haven’t learned the meaning of friendship, you haven’t learned anything”….Muhammad Ali.

हिन्दी में – अगर आप बंधुत्व का अर्थ नहीं जानते हैं, तो आप कुछ भी नहीं जानते हैं….Muhammad Ali.

बहुत कुछ कह गया । लगता है सही चीजों को ही कहा । ज़िंदगी में दोस्त और दोस्ती बहुत मायने रखता है।  मैं तो कहूँगा – दोस्ती हमारा तुम्हारा बढ़ता जाए, आप मेरे ब्लॉग पे आते रहें और पोस्ट पढ़ते जाएँ….

यह दोस्ती का सफर लगा कैसा ?  जरूर बताएं…..

फिर मिलेंगे………

  

Ratikanta Singh/रतिकान्त सिंह