हम सभी एक सुंदर ग्रह पृथ्वी में बसवास कर रहे हें । यह पृथ्वी साफ-सुतरा तथा प्रकृति के अनेक आकर्षणीय वस्तुओं से भरपूर है । प्रकृति हमारा बंधु से भी बढ़कर है । प्रकृति हमें पानी, हवा, खाद्य, रहने के लिए जगह तथा अनेक प्रकार फल-मूल, पेड़-पौधे, शाक-सब्जी, फूल इत्यादि के साथ हमे जीवन यापन करने में सहायता कर रहा है ।

लेकिन कभी कभी यह महसूस होता है – हम सभी लोग प्रकृति के लिए क्या क्या कर रहे हैं ? प्रकृति को शोषण कर रहें हैं, या उसकी उन्नति तथा भलाई के लिए कुछ योगदान कर रहे हैं ? यह सवाल बहुत बड़ा और गंभीर है । कभी कभी यह भी लगता है कि पृथ्वी बड़ा खतरे में पड़ गई है । सबसे बड़ा खतरे का कारण क्या हमलोग (मानव) हैं ? सोचिये ज़रा – यह सच है या नहीं ?

जो भी हो – पृथ्वी का सौन्दर्य कम होता जा रहा है । ऐसा लगता है कि प्रकृति गुस्से में है और अपनी चाल-ढाल बदल रही है ताकि हम इससे कुछ सिख पाएँ । हम बहुत कुछ जानते हैं , फिर भी अंजान बने रहते हैं । हम अपनी सुख-समृद्धि और आराम के लिए प्रदूषण से शुरू करके पेड़ काटना, मिट्टी खोदना, भौतिक तथा खनिज संपद को खतम करने में लगे हुये हैं ।

कितना दिन ऐसा ही चलेगा? बार-बार गंभीरतापूर्वक यह सवाल हमे पुछना पड़ेगा । इसका उत्तर भी हमें ही देना पड़ेगा । आप लोग तो देख ही रहे हैं – कभी कभी कुछ जगह में बहुत बारिश, बहुत ठंडा या बहुत गरम हो जा रहा है । और कुछ जगहों पे जो हो रहा था वो भी नहीं हो रहा है । सच –प्रकृति बहुत बदल रहा है ।

मन मे प्रश्न उठता है….

  • प्रकृति हमारा दोस्त या दुश्मन ?
  • हम प्रकृति के दोस्त या दुश्मन ?

इसका उत्तर देना जरूरी नहीं ।  जरूरी है प्रकृति के साथ सही बरताव और दोस्ती को बरकरार रखना ।  अगर दोस्ती हो नहीं पाएगा तो याद रखना हम लोगों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा ।  याद रखिए प्रकृति हमारा अमूल्य संपद है जो भगवान का देन है ।  हमें प्रकृति का यत्न लेना पड़ेगा । उसकी सौन्दर्य को बरकरार रखना पड़ेगा । तत्परता के साथ ecosystem cycle को संतुलित रखना पड़ेगा ।  चलिये प्रकृति पर कुछ लघु कविताएं हो जाए….

Hindi Poem on Nature 1 – प्रकृति 1

वो मेरे साथियों

प्रकृति का यत्न लो

जरूर प्रकृति तुम्हारा यत्न लेगी  

अगर तुम उसे यंत्रना देने की  कोशिश करोगे

वह अपना नया नया खतरनाक रूप आपके सामने पेश करेगी  

जो चीजें कभी न हुई थी – वो चीजें जरूर होगी  

याद रखिए – यह मानव जाति मुश्किल में पड़ जाएगा ।

————————————————–x———————————————

यह कविता एक चेतावनी नहीं, एक कड़वा सच है । इस नववर्ष पर प्रकृति का हानी न करने की प्रतिज्ञा हमें लेना चाहिए । प्रकृति को ठीक-ठाक से समझने के लिए मैं और चार लघु कविता पेश करूंगा । उसके साथ साथ ज्ञानी लोगों का कुछ Quotations का तड़का तो रहेगा ही । इस बार लेकिन इंग्लिश के साथ साथ हिन्दी का भी Quotations रहेगा । आप इसका आनंद जरूर उठाइए ।

 

English Hindi Quotations on Nature:

01. Adapt or perish, now as ever, is nature’s inexorable imperative. ….G.Wells.

01. अनुकूल बने या नष्ट हो जाएँ, अब या कभी भी, येही प्रकृति की निष्ठुर अनिवार्यता है । एच.जी.वेल्स ।

02. Every flower is a soul blossoming in nature. ….Gerard De

02. हर फूल एक आत्मा जो प्रकृति में खिल रहा है ।…. गेरार्ड डी नेर्वल

03. All water has a perfect memory and is forever trying to get back where it was…..Toni Morrison.

03. पानी की याददाश्त उत्तम होती है, वो हमेशा वहीं जाने का प्रयास करता है जहां वो था । ….टोनी मोरिसन

—————————————-x—————————————————

Hindi Poem on Nature 2 – प्रकृति 2

 

प्रकृति का रवैया बदल रहा है

कभी कभी हमें शीत और वसंत का स्वाद नहीं मिल पाता

कौन इस के लिए जिम्मेदार है

शायद : प्रकृति को हम दोषी ठहरा नहीं सकते ।

———————————————-x————————————————-

English Hindi Quotations on Nature:

04. Birds sing after a storm; why shouldn’t people feel as free to delight in whatever remains to them…..Rose Kennedy.

04. पक्षी तूफान गुजरने के बाद भी गाना गाते हैं; क्यूँ नहीं लोग भी जो कुछ बचा है उसी में प्रसन्न रहने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करें । ….रोज़ केनेडी ।

05. Earth and sky, woods and fields, lakes and rivers, the mountain and the sea, are excellent school masters, and teach some of us more than we can ever learn from books. ….John Lubbock.

05. पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान, झीलें और नदियां, पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सिखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते । ….जॉन लुब्बौक

06. Flowers are the sweetest things God ever made and forgot to put a soul into….Henry Ward Beecher.

06. फूल सब से प्यारी चीजें है जिसे भगवान ने बनाया पर उसमे आत्मा डालना भूल गए । ….हेनरी वार्ड बीचेर

—————————————–x————————————————-

Hindi Poem on Nature 3 – प्रकृति 3

 

प्रकृति ने आघात देना शुरू किया है

साथ साथ आत्मसमर्पण के नौबत से व्यथित है

अप्रत्याशित वर्षा चेन्नई और बेंगलुरु में

श्वासरुद्ध प्रदूषण दिल्ली में

ठंड का आता-पाता नहीं कोलकाता और मुंबई में ।

साथियों,

हम क्या दुर्व्यवहार कर रहे हैं प्रकृति से

या प्रकृति दुर्व्यवहार कर रहा है हमसे

सोच समझके बताइये जरा – समझाइए जरा

यह सब क्या हो रहा है यहाँ ?

———————————————-x———————————————-

English Hindi Quotations on Nature:

07. Man has lost the capacity to foresee and to forestall. He will end by destroying the earth. ….Albert Schweitzer.

07. मनुष्य ने आगे की चीजें देखने और अनुमान लगाने कि क्षमता गवां दी है । उसका अंत पृथिवी का विनाश करने से होगा । ….एल्बर्ट स्च्वेत्जर

08. Mother Nature may be forgiving this year, or next year, but eventually she’s going to come around and whack you. You’ve got to be prepared…..Geraldo Rivera.

08. प्रकृति माँ इस साल भले माफ कर दें, या अगले साल भी, पर अंत में वो आएंगी और आपको सजा देंगी । आपको तैयार रहना होगा ।….गेरलडो रिवेरा

09. Nature teaches more than she preaches. There are no sermons in stones. It is easier to get a spark out of a stone than a moral….John Burroughs.

09. प्रकृति उपदेश देने से अधिक सिखाती है । शिलाओं पर धर्मोदेश नहीं लिखे होते । पत्थरों से नैतिकता की बातें निकालने से आसान है चिंगारी निकालना । …जॉन बार्रोज

————————————————–x———————————————

Hindi Poem on Nature 4 – प्रकृति 4

 

प्रकृति का तांडब लीला से

हम चिंतित क्यों नहीं हैं ?

यह सोच सोच के हम लोगों का

नींद क्यों नहीं उड़ जाता है ?

—————————————————-x——————————————-

10. Just living is not enough….. one must have sunshine, freedom, and a little flower…..Hans Christian Anderson.

10. सिर्फ जीना काफी नहीं है… आप के पास धूप, स्वतन्त्रता, और एक छोटा सा फूल भी चाहिए ।…. हैन्स च्रिसतियन एंडरसन

11. If one way be better than another, that you may be sure is nature’s way….Aristotle.

11. अगर कोई तरिका दूसरे तरीके से बेहतर है तो आप निश्चिंत रूप से कह सकते हैं कि वो प्रकृति का तरिका है ।…. अरस्तु

12. In all things of nature there is something of the marvelous. …Aristotle.

12. प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है । …. अरस्तु

——————————————————————-x———————————————————

Hindi Poem on Nature 5 – प्रकृति 5

 

प्रकृति से जबर्दस्ती कर नहीं सकता

वह ताकतवर है हर मामले में

तुम उसे लड़ने के लिए मजबूर मत करो

वह पृथ्वी को खतम करने का ताकत रखता है ।

————————————————-x———————————————-

English Hindi Quotations on Nature:

13. I believe in God, only I spell it nature…..Frank Lloyd Wright.

13. मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ, बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ । ….फ्रैंक लोयड राईट ।

14. I think that I shall never see a poem lovely as a tree. …Joyce Kilmer.

14. मेरा सोचना है कि मैं एक पेड़ जितनी सुंदर कविता नहीं देख पाऊँगा – जोयस किल्मर ।

15. He is the richest who is content with the least, for content is the wealth of nature…..Socrates.

15. वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है, क्योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है । ….सुकरात

————————————————–x———————————————

साथियों, लगता है कविता और Quotations के साथ समय हम लोगों का सही बिता । आप लोगों को महसूश हो गया होगा कि खुद का मंगल और उन्नति के लिए इस पृथ्वी तथा प्रकृति का मंगल करना अति जरूरी है । अगर हम यह कर नहीं पाये तो – याद रखिए – शायद सब कुछ खतम हो जाएगा । दोस्तों, हो जाएँ होशियार, हो जाएँ सावधान । साथ मिलके सब कहें, प्रकृति तू है महान, तू है महान, तू है महान……..

 

रतिकान्त सिंह
Ratikanta Singh.