मैं  अपना हिन्दी ज्ञान कैसे बढ़ाऊँ ? यह एक बहुत बड़ा सवाल है । इसका हल मुझे ढूंडना ही पड़ेगा । देखते हैं क्या कुछ हो सकता है । ऐसे तो मैं हररोज लिखने और पढ़ने  की कोशिश कर रहा हूँ । मैं त्रिभाषी ब्लॉगर बनना चाहता हूँ । तीन भाषा – उडिया , हिन्दी और आंग्रेजी में ब्लॉगिंग करने का भूत दिमाग पे सवार हो चुका है । दो महिने से ब्लॉगिंग भी कर रहा हूँ ।  मैं आपके कानों कान एक सच बताना चाहता हूँ –

“मैं कभी कभी सोचता हूँ उडिया और हिन्दी मे मैं कमजोर हूँ
मगर उडिया और हिन्दी में लिखना और पढ़ना मेरी कमजोरी है।“
यह बात सौ आना सच हैं ।

लिखने वाला भूत कहो या लिखने वाला कीड़ा का असर कहो, इन दो महीनों में 25 posts लिख चुका हूँ । हिन्दी मे 7, उडिया मे 7 और आंग्रेजी मे 11 लिख चुका हूँ ।

 

लिखना –  एक संघर्ष :

लिखना एक संघर्ष से कम नहीं । तीन भाषाओं में लिखना और भी बड़ा संघर्ष है । खतरों के खिलाड़ी ही शायद ये हिम्मत कर सकते हैं ।  मैं खतरों भरे राह में चल पड़ा हूँ  और उडिया ब्लॉगर, हिन्दी ब्लॉगर तथा आंग्रेजी ब्लॉगर के रूप में अपना पहचान बनाना चाहता हूँ ।  ऐसा सोचने में कोई हर्ज़ नहीं ।  पैसा भी लगता नहीं । लेकिन लिख के दिखाने में दिमाग की Horsepower को बढ़ाना पड़ेगा ही । उसीका रास्ता मैं ढूंढ रहा हूँ ।

अटक जाता हूँ मैं :

उडिया और हिन्दी में लिखते लिखते काफी बार अटक अटक जाता हूँ । सही शब्द दिमाग में आता नहीं । मैं भटक भटक जाता हूँ । रुक रुक के हिन्दी शब्दकोश (Hindi-English Dictionary) या आंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश (English-Hindi Dictionary) को बार बार देखना पड़ता है । अब हिन्दी शब्दकोश मेरा बन गया है सहारा ।

मेरा ब्लॉगिंग टार्गेट और मेरा सीक्रेट :

मैं हर हफ्ते कम से कम दो ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ । यह मेरा blogging टार्गेट हैं ।  हर हफ्ते एक हिन्दी या उडिया पोस्ट लिखना पड़ता है ।  इसके चलते शब्दकोश का काफी इस्तेमाल करना पड़ता है ।

उडिया के काफी शब्द हिन्दी और संस्कृत से मिलते जुलते हैं ।  इसलिए शब्दकोश मेरे लिए एक ज्ञान बर्धक जरिया है । शब्दकोश के बिना मैं आगे बढ़ ही नहीं सकता । एक अपना सीक्रेट बता दूँ –  मैं हिन्दी में 8th standard तक ही पढ़ा हूँ । उडिया में 7th standard तक पढ़ा हूँ ।  फिर भी मैं कभी अपने आपको कमजोर नहीं  सोचता । लेकिन इसको एक मौका समझ के हिन्दी और उडिया का ज्ञान बढ़ाने को प्रयत्न कर रहा हूँ।

हिन्दी शब्दकोश – ज्ञान की गोली :

हिन्दी शब्दकोश मेरे लिए “ज्ञान की गोली” से कम नहीं ।  मुझे पूरा भरोसा है कि इसी के सहारे मेरी हिन्दी और उडिया दिन व दिन बेहतर हो जाएगी ।  जब कभी भी पोस्ट लिखता हूँ काफी बार शब्दकोश का इस्तेमाल करता हूँ । अब मैं सोच लिया हूँ जो भी शब्द नया सिखुंगा उसे नोट करूंगा तथा उसके संबन्धित एक सुविचार (quotation by famous people) भी साथ में जोड़ लूँगा ।  उदाहरणस्वरूप – Example

सोच लो, आज मैं flavour शब्द का इस्तेमाल करना चाहता हूँ अपनी पोस्ट पे ।  लेकिन उसका सही अर्थ हिन्दी में नहीं जानता हूँ ।  अब शब्दकोश का इस्तेमाल करते हुये इस शब्द का अर्थ मैं नोट करूंगा ।  फिर से एक उदाहरण – Example

Flavour – meaning in Hindi from shabdkosh:

Noun – स्वाद, अंदाज़, फ्लेवर, सुरस, विशिष्ट गंध, विशिष्ट स्वाद, अनुमान, खुशबू ।
Verb – सुगंध देना, स्वाद देना, स्वादिष्ट करना या सुगंधित करना, स्वादिष्ट बनाना, खास स्वाद बनाना, मसालेदार बनाना ।

अब मुझे flavour का अर्थ पूरा समझ में आ गया ।
ऐसा ही कठिन शब्द यदि मुझे हिन्दी और उडिया में समझ नहीं आता उसको मैं नोट करता जायूँगा और हर हफ्ते या पंद्रह दिन में  मेरे वैबसाइट के Important Links में अँग्रेजी शब्द का अर्थ हिन्दी में निकालुंगा और इसका Title रहेगा “हिन्दी ज्ञान “

इस ज्ञान को सही ढंग से इस्तेमाल करते हुये मैं और थोड़ा कष्ट उठाऊंगा । एक quotation उस पर भी collect करके लिख डालूँगा ।  आपके सामने flavour  पर एक quotation पेश है –

Flavour : If life were predictable it would cease to be life, and be without flavour……Eleanor Roosevelt.
हिन्दी अनुबाद : अगर ज़िंदगी पूर्वानुमेय हो जाए तो इस जीवन का अंत होगा, एवं बिन स्वाद का हो जाएगा…. Eleanor Roosevelt.

हिन्दी ज्ञान की गंगा :

साथियों, यह परिश्रम कैसा लगा ? यह रास्ता कैसा लगा ? क्या यह रास्ता हिन्दी ज्ञान बढाने का रास्ता है ?

मुझे तो लगता है – हाँ, सही रास्ता है।  आपको क्या लगता है ?  आपके उत्तर का इंतेजार करूंगा । लेकिन एक रास्ता तो निकाल गया है कि मेरे वैबसाइट में हिन्दी ज्ञान की गंगा बहेगी, मेरा तथा मेरे साथियों का हिन्दी ज्ञान बढाने के लिए…..

चलते चलते ज्ञान पर एक quotation हो जाय…..

Quotation :

The good life is one inspired by love and guided by knowledge….Bertrand Russel.

हिन्दी में – एक अच्छी ज़िंदगी वह है जो प्रेम द्वारा उत्प्रेरित एवं ज्ञान द्वारा मार्गदर्शित हो…. Bertrand Russel.

आज के लिए इतना ही……

 

….Ratikanta Singh
रतिकान्त सिंह